झांसा देकर बैंक मैनेजर को ही ठग लिया

swindled the bank manager by bluffing
झांसा देकर बैंक मैनेजर को ही ठग लिया
धोखाधड़ी झांसा देकर बैंक मैनेजर को ही ठग लिया

डिजिटल डेस्क, अमरावती। ठगबाजों द्वारा नए-नए झांसे देकर धोखाधड़ी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी तरह क्रेडिट कार्ड बंद होने का झांसा देते हुए ठगबाजों ने एचडीएफसी के बैंक मैनेजर को ही 40 हजार रुपए से ठगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में बैंक मैनेजर ने दत्तापुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अमरावती के कठोरा नाका निवासी अतुल दादाराव नागे यह एचडीएफसी बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। दत्तापुर की शाखा में कार्यरत रहते हुए उन्हें गुरुवार 3 नवंबर को अनजान नंबर से मैसेज आया। जिसमें कहा गया कि क्रेडिट कार्ड बंद होने के साथ-साथ 8 हजार 655 रुपए के प्वाइंट एक्सपायर हो जाएंगे। जहां दिए गए लिंक पर क्लिक करने पर 24 घंटे के भीतर 5 हजार रिवॉर्ड प्वाइंट जमा होंगे। जैसे ही अतुल नागे ने उस लिंक पर क्लिक किया, तभी मैसेज आया कि उनके खाते से 40 हजार रुपए निकाल लिए गए हंै। नागे को तब पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। बैंक मैनेजर अतुल नागे ने तुरंत दत्तापुर पुलिस थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने अज्ञात आरेापी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

 


 

Created On :   5 Nov 2022 5:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story