मिलावट के संदेह पर जब्त की लाखों की मिठाई

Sweets worth lakhs seized on suspicion of adulteration
मिलावट के संदेह पर जब्त की लाखों की मिठाई
अकोला मिलावट के संदेह पर जब्त की लाखों की मिठाई

डिजिटल डेस्क,  अकोला । सप्ताह भर बाद दीपावली की धूम आरम्भ हो जाएगी। दीपावली पर बनाए जाने वाले पकवानों में मिठाईयां बड़े पैमाने पर बनती है। लेकिन इसके लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रमुख घटक खोए में मिलावट होने के कारण यह इस्तेमाल के योग्य नहीं होती। ड्रग एन्ड फूड विभाग के अधिकारियों ने जानकारी के आधार पर मिलावट का संदेह होने से शहर के दो दुकानों पर कार्रवाई कर 486 किलो मिठाई जब्त की है। जब्त मिठाई के सैम्पल्स जांच के लिए भेजे गए हैं। जब्त मिठाई की कीमत लगभग 1 लाख 6 हजार 600 रुपए है। दीपावली जैसे पर्व पर बाजार में कई तरह की मिठाईयां बिक्री के लिए उपलब्ध कराई जाती है। जिसमें कई तरह के ब्रांड होते हैं। लेकिन इन दिनों नकली खोए से बनी मिठाइयां ग्राहकों को बेचने का फंडा भी बडे पैमाने पर होता है इसलिए त्योहार से पूर्व ही फुड एंड ड्रग विभाग हरकत में आया है और नकली माल का संदेह होने पर सैम्पल्स लिए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार सैम्पल्स के नतीजे आने पर विभाग इस मामले में अपनी कार्रवाई निश्चित करता है। दोनों कार्रवाईय अन्न सुरक्षा अधिकारी रावसाहब वाकडे, नमुना सहायक पांडे ने अमरावती सह आयुक्त कोलते, सहायक आयुक्त अकोला के सागर तेरकर के  मार्गदर्शन में अंजाम दी है। 

 

Created On :   15 Oct 2022 5:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story