- Home
- /
- आरएसएस की बैठक खत्म होते ही सक्रिय...
आरएसएस की बैठक खत्म होते ही सक्रिय हुआ स्वदेशी जागरण मंच, युवाओं को जोडऩे 25 से शुरू करेगा स्वरोजगार अभियान
डिजिटल डेस्क, रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा की वापसी को लेकर आरएसएस (संघ) की पिछले सप्ताह खत्म हुई तीन दिनी बैठक में जो ब्लू प्रिंट तैयार हुआ था, वह अब सामने आने लगा है। युवाओं, विशेष रूप से नये वोर्टर्स को भाजपा से जोडऩे संघ का अनुषांगिक संगठन स्वदेशी जागरण मंच समूचे प्रदेश में स्वरोजगार अभियान शुरू करने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक नौकरी कहीं है नहीं, इसलिए फैसला यह लिया गया कि युवाओं में नौकरी का भाव ही खत्म कर दिया जाए। और उनमें नौकरी के बजाय स्वरोजगार का भाव पैदा किया जाए।
इसके तहत स्वदेश जागरण मंच की अगुआई में संघ के सभी 2 अनुषांगिक संगठन मिल कर काम करेंगे। और 25 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वावलंबी भारत अभियान के तहत शहर से लेकर गांव तक के युवाओं तक, खास तौर पर बेरोजगारों तक पहुंचेंगे और उन्हें स्वरोजगार अपनाते हुए स्वावलंबी बनने प्रेरित करेंगे।
इन बातों पर दिया जाएगा जोर
इस अभियान के तहत युवाओं से स्वदेशी उत्पाद तैयार करने, उनकी स्किल्स से स्थानीय स्तर पर उन्हें अपने काम को बढ़ावा देने जैसी बातों पर जोर दिया जाएगा। मंच के राष्ट्रीय सह संगठक सतीश कुमार के अनुसार अभियान दौरान युवाओं के मन में कुछ अपना करने का भाव जागृत करने के साथ उन्हें नए स्टार्ट अप शुरू करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। इसी कड़ी में सूबे के सभी जिलों में कार्यकर्ताओं को आठ दिनों में सौ युवाओं के पंजीयन का अभियान भी चलेगा।
Created On :   20 Sept 2022 7:01 PM IST