- Home
- /
- कृषि बीमा कंपनी के कार्यालय में...
कृषि बीमा कंपनी के कार्यालय में स्वाभिमानी किसान संगठन ने की तोड़फोड़
डिजिटल डेस्क, अमरावती । खरीफ के मौसम में जिले में हुई अतिवृष्टि व मूसलाधार बारिश के कारण हुए नुकसान के चलते राज्य सरकार के आदेश पर बीमा कंपनियों ने किसानों के खाते में बीमा की राशि जमा करना शुरू कर दिया। पिछले चार दिनों से अमरावती जिले के किसानों के बैंक खाते पर बीमा राशि जमा होना शुरू हो गया। इस राशि में फर्जीवाड़ा होने का और भारतीय कृषि बीमा कंपनी के कर्मचारियों पर रिश्वतखोरी का आरोप करते हुए धामणगांव रेलवे तहसील के स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नगर रोड पर स्थित बीमा कंपनी के कार्यालय में हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की और रोष व्यक्त किया।
भारतीय कृषि बीमा कंपनी के जिला समन्वयक नितिन सावले ने बताया कि दोपहर 3.30 बजे के दौरान धामणगांव रेलवे तहसील के स्वाभिमानी किसान संगठन के 7 से 8 कार्यकर्ता कांग्रेस नगर रोड पर राणा कॉम्प्लेक्स में स्थित भारतीय कृषि बीमा के कार्यालय में पहुंचे और उन्होंने कहा कि जितना नुकसान हो गया उसकी तुलना में काफी कम रकम किसानों के खाते पर जमा हो रही है। किसी किसान के खाते पर 1100 रुपए तो किसी के खाते पर 1500 रुपए जमा हुए है। इसक के अलावा बीमा राशि मंजूर करने बीमा कंपनी के कर्मचारी किसानों से 500 रुपए की मांग कर रहे हैं। इस तरह का आरोप करते हुए कार्यालय में रखी हुई कुर्सियां तोड़ी। घटना की खबर मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस ने बीमा कार्यालय में पहुंचकर पंचनामा किया। सभी हमलावर कार्यकर्ता तोड़फोड़ के बाद वहां से चले गए। ़
Created On :   29 Nov 2022 2:27 PM IST