- Home
- /
- मेघासिवनी में नवविवाहिता की संदिग्ध...
मेघासिवनी में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, मामला जांच में
डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। धरमटेकड़ी चौकी के ग्राम मेघासिवनी में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि बेटी बीमार थी, उसे समय पर उपचार नहीं मिला, ससुराल वालों की लापरवाही के कारण ही उनकी बेटी की जान गई है। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा है। रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
जानकारी अनुसार मृतका दीपिका मालवी पति प्रभात उईके (२०) मूलत: चौरई के ग्राम ककई की रहने वाली है। मां की मौत के बाद से ही वह अपनी नानी व मामा के साथ मेघासिवनी में रहती थी। करीब एक साल पहले गांव के ही प्रभात उईके से उसने लव मैरिज की थी।
लव मैरिज से परिवार नाराज तो था, लेकिन बाद में स्थिति सामान्य हो गई थी। पीडि़त परिजनों का आरोप है कि बेटी दीपिका कुछ दिनों से बीमार थी, ससुराल वालों ने उसका उपचार ठीक से नहीं कराया, घरेलू उपचार ही कराते रहे। मंगलवार को हालत बिगड़ गई तब उसे अस्पताल ले गए थे। उपचार के पूर्व ही उसकी मौत होने पर परिजनों ने ससुराल पक्ष की लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। चौकी प्रभारी एकता सोनी ने कहा कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मर्ग दर्ज किया गया है, मामला जांच में है।
Created On :   23 Nov 2022 9:48 PM IST