- Home
- /
- आत्मसमर्पित नक्सलियों को मिलेगा...
आत्मसमर्पित नक्सलियों को मिलेगा घरकुल
डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । नक्सल आंदोलन से त्रस्त होकर आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के लिये सरकार व पुलिस विभाग की ओर से विभिन्न योजनाएं चलाकर उनका जीवनस्तर सुधारने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच गड़चिरोली जिला मुख्यालय के समीपस्था आत्मसमर्पित नक्सलियों के नवजीवन बस्ती में समर्पितों के लिये घरकुल और गोटूल भवन का निर्माण किया गया है। गोटूल भवन के उद्घाटन के अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल, अपर पुलिस अधिक्षक समीर शेख, अपर पुलिस अधिक्षक अनुज तारे, जिप के सहायक अभियंता सुनील दुर्गे उपस्थित थे। इस समय समर्पितों को कल्याण कार्ड, ई-श्रम कार्ड व स्वास्थ्य कार्ड का वितरण किया गया। गड़चिरोली जिला पुलिस दल के सामने अब तक करीब 657 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। उनके पुनर्वास के लिये 147 जमीन का वितरण घर घरकुल का लाभ दिया गया है। साथ ही उनके बच्चों को खेलने के लिये उद्यान तैयार किया गया है। विशेषता: समर्पितों के लिये समाज भवन का निर्माण किया गया है। वहीं समर्पितों की नवजीवन बस्ती में सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गयी हंै। आत्मसमर्पितों को रोजगार मिले, इसलिये दो बचत समूह आरंभ किये गये हंै।
Created On :   10 Oct 2022 3:04 PM IST