सुनील केदार ने कहा- वर्धा जिले का सिंचाई क्षेत्र बढ़ाने का प्रयास

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
किसान सम्मेलन सुनील केदार ने कहा- वर्धा जिले का सिंचाई क्षेत्र बढ़ाने का प्रयास

डिजिटल डेस्क,वर्धा। जिले की सिंचाई क्षमता काफी है। इसका योग्य इस्तेमाल करना आवश्यक है। आगामी समय में जिले का प्रत्यक्ष में सिंचाई क्षेत्र किस तरह बढ़ाया जा सके इसके लिए प्रयास जरूरी है। इस के लिए जिले के शासकीय यंत्रणा व किसानों ने सहकार्य करने पर सिंचाई क्षेत्र बढ़ाने का बड़ा काम कर सकते हैं, एेसा प्रतिपादन पालकमंत्री सुनील केदार ने किया। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव वर्ष के उपलक्ष्य में आत्मा की ओर से चरखा सभागार में तीन दिवसीय शास्वत खेती तकनीक प्रदर्शनी व किसान सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर वे बोल रहे थे।  इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्षा सरिता गाखरे, विधायक रणजीत कांबले, जिप उपाध्यक्षा वैशाली येरावार, कृषि सभापति माधव चंदनखेडे, जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. सचिन ओम्बासे, जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनील इंगले आदि उपस्थित थे।

सम्मेलन के चर्चा सत्र में किसानों ने स्वयंस्फूर्ति से सहभाग लेना चाहिए। जिले में अच्छी दर्जेदार हल्दी की निर्मिति होती है। इस हल्दी का निर्यात बढाने के साथ किसानों को समृद्ध करने के लिए कृषि विभाग से प्रयास करने का आह्वान उन्होंने किया।  जिले के पगडंडी रास्तों के कामों का समाधान किया जाएगा, एेसा पालकमंत्री ने बताया। कार्यक्रम की प्रास्ताविक आत्मा के प्रकल्प संचालक डॉ. विद्या मानकर ने किया तथा आभार उपविभागीय कृषि अधिकारी अजय राऊत ने माना। कार्यक्रम में किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   19 Oct 2021 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story