- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य...
शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के संबंध में उपखंड स्तरीय बैठकें आज!
By - Bhaskar Hindi |14 Sept 2021 11:33 AM IST
शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के संबंध में उपखंड स्तरीय बैठकें आज!
डिजिटल डेस्क | सतना मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से दिये गये निर्देशानुसार जिले में वैक्सीनेशन महाअभियान अंतर्गत शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य प्राप्त करने के लिये कलेक्टर अजय कटेसरिया द्वारा उपखंड स्तरीय बैठकें ली जायेंगी।
अपर कलेक्टर राजेश शाही ने बताया वैक्सीनेशन महाअभियान के शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये 14 सितम्बर को उपखंड रामपुर बघेलान में प्रात: 11 बजे, अमरपाटन में दोपहर 12:30 बजे, रामनगर में दोपहर 2 बजे, मैहर में अपरान्ह 3:30 बजे एवं उपखंड उचेहरा में शाम 4:30 बजे बैठकें आयोजित की गईं हैं।
बैठक में उपखंडों की आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों एवं समस्त अधिकारियों को बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिये निर्देशित किया गया है।
Created On :   14 Sept 2021 2:46 PM IST
Next Story