- Home
- /
- सांप के साथ स्टंट हो सकता है घातक, ...
सांप के साथ स्टंट हो सकता है घातक, बिना प्रशिक्षण सांप पकड़ने से जा सकती है जान
डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के कुछ सर्पमित्र जहरीले सर्प पकड़ कर इनके साथ स्टंट करते हैं, इतना ही नहीं तो सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड करने से कुछ नौसिखिया भी प्रेरित होकर बिना अनुभव सांप पकड़ने का जोखिम उठाते हैं, जो भविष्य में उनके लिए घातक हो सकता है। वन विभाग ने अब सर्पमित्रों का पंजीयन अनिवार्य किया है। इसके लिए 20 जून तक सेमिनरी हिल्स स्थित ट्रांजिक ट्रीटमेंट सेंटर में पंजीयन कराना होगा। हालांकि पंजीयन के लिए बिना प्रशिक्षण लिए सांप पकड़ने वाले भी पहुंच रहे हैं, जिन्हें सर्पमित्र की श्रेणी में जगह नहीं देने की जानकारी विभाग ने दी है।
मानसून में बढ़ता है प्रमाण : बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से सर्प सहित कई जहरीले जीव बिल से बाहर निकलते हंै। सूखी जगह की तलाश में कई बार घरों तक पहुंच जाते हैं। बारिश के दौरान शहर व ग्रामीण भागों में आए दिन ऐसी समस्या होती है। ऐसे में सर्पमित्र लोगों को सुरक्षा देने के साथ ही सांप पकड़कर उनकी जान बचाते हैं। अक्सर देखा गया कि, सांप पकड़ने के बाद कुछ सर्पमित्र वन विभाग को नहीं सौंपते हुए उनके साथ स्टंट करते हंै। सर्पमित्रों को आधारकार्ड व निवासी प्रमाणपत्र देकर पंजीयन कराना होगा। अनुभवी सर्पमित्रों से 20 जून तक पंजीयन करने की अपील विभाग ने की है।
Created On :   15 Jun 2020 4:19 PM IST