दागना कुप्रथा रोकने छात्रों ने निकाली जागरुकता रैली

Students took out an awareness rally to stop the practice of burning
दागना कुप्रथा रोकने छात्रों ने निकाली जागरुकता रैली
शहडोल दागना कुप्रथा रोकने छात्रों ने निकाली जागरुकता रैली

गोहपारू जनपद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोडारू व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खनौधी सहित अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा दागना कुप्रथा रोकने के लिए रैली निकाली गई। दागना से होने वाले नुकसान के बारे में अभिभावकों को जानकारी देने मोहल्ले-मोहल्ले भ्रमण किया। उल्लेखनीय है कि दागना कुप्रथा को रोकने के लिए दैनिक भास्कर में 6 फरवरी को प्रमुखता से खबर प्रकाशित हुई थी। छात्रों ने जागरुकता रैली में बताया कि बच्चे अस्वस्थ होते हैं तो तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर इलाज कराएं, किसी प्रकार की झाड़-फूंक इत्यादि ना कराएं। जागरूकता रैली में दागना कुप्रथा को रोकने हेतु शपथ भी दिलाई गई।

Created On :   9 Feb 2023 4:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story