विद्यार्थियों ने काले फीते लगाकर नक्सलियों का विरोध

Students protest against Naxalites by wearing black tapes
विद्यार्थियों ने काले फीते लगाकर नक्सलियों का विरोध
गड़चिरोली विद्यार्थियों ने काले फीते लगाकर नक्सलियों का विरोध

डिजिटल डेस्क, एटापल्ली (गड़चिरोली) । नक्सलियों के पीएलजीए सप्ताह के सातवें  दिन  नक्सल प्रभावित एटापल्ली मुख्यालय में स्कूली विद्यार्थियों ने काला फीता लगाकर शांति रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से विद्यार्थियों ने नक्सली नीतियों का निषेध किया।  एटापल्ली तहसील मुख्यालय में सभी स्कूली विद्यार्थियों ने नक्सलियों के खिलाफ शांति रैली निकाली। इस समय उपविभागीय पुलिस अधिकारी डा. सुदर्शन राठौड, पुलिस निरीक्षक विजयानंद पाटील, पुलिस उपनिरीक्षक रविराज कांबले, प्रा. एस. एन. बुटे, प्रधानाध्यापक धनंजय पाेटदुखे प्रमुखता से उपस्थित थे। रैली में भगवंतराव महाविद्यालय, माध्यमिक आश्रमशाला के 300 विद्यार्थी और 100 से अधिक नागरिक शामिल हुए। 
 

Created On :   8 Dec 2021 2:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story