सीबीएसई स्कूलों में अब छात्र - छात्राएं पढ़ेंगे साइबर सिक्योरिटी का पाठ

Students of CBSE schools will now read lessons of cyber security
सीबीएसई स्कूलों में अब छात्र - छात्राएं पढ़ेंगे साइबर सिक्योरिटी का पाठ
सीबीएसई स्कूलों में अब छात्र - छात्राएं पढ़ेंगे साइबर सिक्योरिटी का पाठ

डिजिटल डेस्क,दमोह। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से  संबद्धता प्राप्त  स्कूलों में साइबर सिक्योरिटी को लेकर नए सत्र से कक्षाएं शुरू की जा रही है ।इसमें स्कूलों के छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के बढ़ते खतरों से आगाह करने के साथ सेफ्टी रूल्स के बारे में भी बताया जाएगा ।

सीबीएसई स्वयं करेगी प्रश्नपत्र का एनालिसिस
सीबीएसई द्वारा समाज में बढ़ते साइबर क्राइम की गंभीरता को देखते हुए यह कदम उठाया है । इन क्लास में साइबर एक्सपर्ट को नियुक्त किया जाएगा । जो स्कूली स्तर पर ही छात्र-छात्राओं को साइबर सिक्योरिटी का पाठ पढ़ाएंगे । शुरुआत में इसमें कक्षा नवमी एवं दसवीं के छात्रों को शामिल किया गया है । इसके अलावा छात्रों को ई पब्लिशिंग इआफिस के अंतर्गत सॉफ्टवेयर व उनसे जुड़ी लाइसेंसिंग स्कीम इंटरनेट की कार्यप्रणाली तथा लीव एप्लीकेशन का ज्ञान भी दिया जाएगा ।

प्रशिक्षण में यह शामिल
* यह प्रशिक्षण अलग अलग शेड्यूल के हिसाब से स्कूलों में आयोजित होगी । इसके लिए 1 से 2 घंटे का सेशन होगा ।
* इसमें आईआईटी और साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट सीबीएसई स्कूलों में ट्रेनिंग देने के लिए आएंगे ।
* एक्सपर्ट की ओर से सभी प्रतिभागियों को साइबर क्राइम के सेफ्टी टिप्स के बारे में भी बताया जाएगा ।

अभिभावक को भी दिया जाएगा प्रशिक्षण
स्कूलों में छात्रों को अलग अलग सत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा इसमें छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक को भी शामिल किया जाएगा इससे वह घर पर बच्चे की हर एक्टिविटी पर नजर रख सकेंगे । हाल ही में इससे जुड़े कौन-कौन से प्रकरण सामने आए हैं उनके बारे में भी बताया जाएगा।

इनका कहना है
स्कूलों में साइबर सिक्योरिटी का पाठ पढ़ाने के लिए निर्देश प्राप्त हुए हैं इसके तहत शीघ्र ही प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। अनूप अवस्थी  प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय दमोह

फैक्ट फाइल

दमोह के सीबीएसई बोर्ड से जुड़े हुए स्कूल
 केंद्रीय विद्यालय दमोह
 सेंट जॉन्स स्कूल
 नव जागृति स्कूल
 गुरु नानक स्कूल
महर्षि विद्या मंदिर

 

Created On :   13 March 2019 2:10 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story