68 शालाओं के विद्यार्थियों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

Students of 68 schools took a pledge to de-addiction
68 शालाओं के विद्यार्थियों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प
गड़चिरोली 68 शालाओं के विद्यार्थियों ने लिया नशामुक्ति का संकल्प

 डिजिटल डेस्क, एटापल्ली (गड़चिरोली)। व्यसन से छात्रों को दूर रखने और व्यसनमुक्त छात्र निर्माण करने के लिए मुक्तिपथ द्वारा विशेष कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत एटापल्ली तहसील के 68 शालाओं के छात्रों में जनजागृति किए जाने के बाद छात्रों ने तांबाकूजन्य पदार्थों के सेवन से दूर रहने का संकल्प लिया है। मुक्तिपथ द्वारा शुरू अभियान के दौरान गांव के 10 से 15 आयु सीमा के छात्रों में शराब और तांबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम के संदर्भ में जनजागृति की। इसके अलावा विभिन्न क्रीड़ा स्पर्धाओं के माध्यम से छात्रों से चर्चा की गई। वहीं गांव को नशामुक्त करने के लिए बाल सैनिक का चयन किया गया।

अभियान तहसील के चंदनवेली, उडेरा, पंदेवाही, कसनसूर, गेदा, पेठा, गुरुपल्ली, वाघेझरी, जारावंडी, दिडंवी, दोड्‌डी, तंबाडा, दुमे, बासरेवाडा, बुर्गी, हेड्री, पारसेलवाडा, हालेवाड़ा, गुंडम, घोटेसूर, अंगेला आदि 68 गांवों के शालाओं का समावेश है। बता दें कि, पिछले अनेक वर्षों से पह्मश्री डा. अभय बंग के मार्गदर्शन में मुक्तिपथ अभियान जिले में शुरू किया गया। अभियान के तहत लोगों को नशामुक्त करने का प्रयास किया जा रहा है । साथ ही अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। अभियान के माध्यम से अब स्कूली विद्यार्थियों को नशामुक्त बनाने का उपक्रम चलाया जा रहा है। पिछले एक सप्ताह से मुक्तिपथ अभियान के कार्यकर्ता एटापल्ली तहसील की 68 शालाओं में पहुंचकर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन कर रहे हैं। 

Created On :   6 April 2022 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story