यूनिवर्सिटी के सामने विद्यार्थियों ने किया ‘डिग्री जलाओ’ आंदोलन

Students did a degree burn movement in front of the university
यूनिवर्सिटी के सामने विद्यार्थियों ने किया ‘डिग्री जलाओ’ आंदोलन
अमरावती यूनिवर्सिटी के सामने विद्यार्थियों ने किया ‘डिग्री जलाओ’ आंदोलन

डिजिटल डेस्क, अमरावती । स्नातक विद्यार्थियों के लंबित समस्याओं पर प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए विद्यार्थियों ने कांग्रेस पदवीधर सेल के जिलाध्यक्ष श्याम प्रजापति के नेतृत्व में विद्यापीठ के सामने डिग्री जलाओ आंदोलन किया गया।   संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ की ओर से हर वर्ष लाखों विद्यार्थियों डिग्रियों का वितरण किया जाता है। लेकिन बेरोजगारी बढ़ने से इन डिग्रियों का उपयोग नहीं हो पा रहा है।

अमरावती विभाग के अमरावती, अकोला, यवतमाल, वाशिम, बुलढाणा इन पांचों जिले के स्नातक विद्यार्थियों की कई समस्याएं लंबित हैं। इन समस्याओं की ओर पदवीधर विधायक, व विद्यापीठ प्रशासन का ध्यान नहीं है। जिसके चलते सोमवार को विद्यापीठ के मुख्य प्रवेशद्वार के सामने कांग्रेस के पदवीधर सेल के अध्यक्ष श्याम जगमोहन प्रजापति के नेतृत्व में डिग्री जलाओ आंदोलन किया गया। अगर जल्द ही विद्यार्थियों की समस्याओं की ओर विद्यापीठ प्रशासन और सरकार ने उचित निर्णय लेना चाहिए। नहीं तो और भी तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी इस समय दी गई।  इस अवसर पर नरेंद्र गुलदेवकर, अमीत महात्मे, सागर कलाने, अमोल महात्मे, अमोल वारे, समिर जवंजाल, नरेंद्र गुलदेवकर, सागर कलाने, मंगेश भुयार, संदेश खडसे, अनिकेत ढेंगले, योगेश गुडधे, निलेश गुहे, इमरान खान, अनिल देशमुख, यासीन भारती, राजू भेले,  निसार खान, संजय वाघ, रफ्फू भाई, राजा बागडे, विट्‌ठल वानखडे सहित आदि उपस्थित थे। 
 

Created On :   8 Nov 2022 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story