देर से पहुंचनेेवाले विद्यार्थियों को अब नहीं मिलेगा प्रवेश

Students arriving late will no longer get admission
देर से पहुंचनेेवाले विद्यार्थियों को अब नहीं मिलेगा प्रवेश
सख्ती देर से पहुंचनेेवाले विद्यार्थियों को अब नहीं मिलेगा प्रवेश

 डिजिटल डेस्क, अमरावती। माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में समय पर पहुंचने के लिए विद्यार्थियों को निर्देश दिए हैं। देरी सेे परीक्षा केंद्र पर पहुंचने वाले विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। विभागीय शिक्षा बोर्ड ने सभी परीक्षा केंद्रों को आदेश दिए हैं। 21 फरवरी से 25 मार्च के बीच 12वीं की परीक्षा है। सुबह के सत्र में 11 बजे तथा दोपहर के सत्र में 3 बजे यह परीक्षा का समय है। अब तक किसी कारणवश परीक्षार्थी 10 मिनट देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचा तो उसे परीक्षा देने की अनुमति प्रदान की जाती थी। किंतु अब राज्य परीक्षा बोर्ड ने देरी से आनेवाले विद्यार्थियों को प्रवेश न देने के निर्देश परीक्षा केंद्रों को दिए है। जिससे अब सुबह के सत्र में 11 बजे शुरू होनेवाली परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को सुबह 10.30 बजे और दोपहर के सत्र में 3 बजे शुरू होनेवाली परीक्षा के लिए दोपहर 2.30 बजे परीक्षा केंद्र में उपस्थित रहना अनिवार्य किया है। विभागीय शिक्षा बोर्ड ने इस संदर्भ में एक पत्र सभी शालाओं को भी भेजा है।  देर से आने का लाभ उठाते हैं विद्यार्थी दरअसल देर से परीक्षा केंद्र में पहुंचनेवाले विद्यार्थी के मोबाइल में प्रश्नपत्रिका की नकल रहने की बात इससे पूर्व हुई परीक्षा में सामने आई थी। जिसकी दखल लेते हुए बोर्ड ने ऐसे नकलबाजों पर इससे पहले कार्रवाई भी की है। 

 

Created On :   3 Feb 2023 3:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story