निर्वाचन कार्यों में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर होगी कठोर कार्रवाई: डीएम 

Strict action will be taken on laxity and negligence in election work: DM
निर्वाचन कार्यों में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर होगी कठोर कार्रवाई: डीएम 
उत्तर प्रदेश निर्वाचन कार्यों में शिथिलता व लापरवाही बरतने पर होगी कठोर कार्रवाई: डीएम 

डिजिटल डेस्क, भदोही। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला निर्वाचन अधिकारी(पंचायत एवं नगरीय निकाय) गौरांग राठी द्वारा नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण,निष्पक्ष व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए मंगलवार को औराई तहसील परिसर में स्थापित स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया गया। केंद्र का गहन निरीक्षण कर सभी आधारभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर डीएम ने कहा कि जनपद में आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार सहिता के अनुपालन के लिए जनपद स्तर पर एंव निकाय स्तर पर गठित टीमें प्रभावी ढंग से क्रियान्वित हैं। उन्होंने औराई उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक साथ बैठकर एकीकृत प्रयास करते हुए नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न कराए, यह हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्वाचन से सम्बन्धित सभी आधारभूत सुविधाएं जैसे स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, लाॅ एण्ड आर्डर सहित आदि सभी तैयारियों को समय से पहले सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) कुंवर वीरेंद्र मौर्य, उपजिलाधिकारी औराई योगेंद्र साहू, तहसीलदार औराई, पुलिस उपाधीक्षक औराई सहित निर्वाचन से जुड़े अन्य सबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

Created On :   2 May 2023 8:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story