जिले में अवैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई निरंतर जारी 5 लाख मूल्य की अवैध शराब जप्त!

Strict action against illegal liquor continues in the district, illegal liquor worth 5 lakhs seized!
जिले में अवैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई निरंतर जारी 5 लाख मूल्य की अवैध शराब जप्त!
अवैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई! जिले में अवैध शराब के विरुद्ध सख्त कार्रवाई निरंतर जारी 5 लाख मूल्य की अवैध शराब जप्त!

डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद जिले में अवैध शराब के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई निरंतर जारी है। अवैध मदिरा के विक्रय, संग्रहण एवं परिवहन के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत 10 अगस्त को जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी के निर्देशन में आबकारी अमले के संयुक्त दल द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री अजीत एक्का के नेतृत्व में होशंगाबाद शहर के बालागंज, ईदगाह फाटक, कोरी घाट जैसे संदिग्ध स्थानों पर छापामार कार्यवाही की गई। कार्यवाही में आबकारी अमले ने आबकारी अधिनियम की धारा 34.1 (क) के तहत कुल 20 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिए। 5800 किलो ग्राम महुआ लाहान एवं 460 लीटर हाथभट्टी शराब तथा 150 पाव देशी शराब जप्त कर कब्जे में ली गई।

महुआ लहान के सैंपल लेकर मौके पर नष्ट किया गया| जप्त की गई मदिरा की कुल कीमत 5 लाख 8 हजार रुपए आंकी गई है। कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार, वासुदेवाचार्य त्रिपाठी, राजेश साहू, निलेश पवार के साथ आबकारी मुख्य आरक्षक सुंदर सिंह, रामदत्त शर्मा, रघुवीर प्रसाद निमोदा, केके चौरे, आबकारी आरक्षक मदन सिंह रघुवंशी, राजेश गौर, नर्मदा प्रसाद मेहरा, विकास लोखंडे, नगर सैनिक मोहन यादव, भागवत सिंह, दिनेश गिरी के साथ पिपरिया सिवनी मालवा इटारसी में पदस्थ संपूर्ण स्टाफ का सक्रिय योगदान रहा|

Created On :   10 Aug 2021 11:02 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story