सतपुडा टाइगर रिजर्व में गुंजेगी दहाड़े बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एसटीआर आई तीन वर्षीय बाघिन बाघिन पूर्णत: स्वस्थ!

STR came from Bandhavgarh Tiger Reserve in the roaring roar of Satpura Tiger Reserve!
सतपुडा टाइगर रिजर्व में गुंजेगी दहाड़े बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एसटीआर आई तीन वर्षीय बाघिन बाघिन पूर्णत: स्वस्थ!
सतपुडा टाइगर रिजर्व में गुंजेगी दहाड़े बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एसटीआर आई तीन वर्षीय बाघिन बाघिन पूर्णत: स्वस्थ!

डिजिटल डेस्क | डिंडोरी सतपुडा टाइगर रिजर्व होशंगाबाद में बुधवार 2 जून को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से एक 3 वर्षीय बाघिन को लाया गया। बाघिन को एसटीआर के घने जंगल में छोडा गया है। संचालक एसटीआर श्री एल. कृष्णमूर्ति ने बताया कि इस बाघिन को गत वर्ष संजय टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू किया गया था। दो दिन पहले सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के 6 सदस्यीय दल बाघिन लाने के लिए बांधवगढ़ पहुँचा।

बाघिन को वन्य प्राणी चिकित्सक द्वारा बेहोश कर उसके गले में रेडियो कॉलर लगाई गई तथा बाघिन को पिंजरे में रखकर रातों रात सतपुडा टाइगर रिजर्व की ओर रवाना किया गया। लगभग 12 घंटे सफर के पश्चात बाघिन को एसटीआर लाया गया। क्षेत्र संचालक श्री एल. कृष्णमूर्ति, सहायक संचालक सोहागपुर, पिपरिया, वन्य प्राणी चिकित्सक तथा अन्य अमले की उपस्थिति में बाघिन का पिंजरा खोला गया। पिंजरा खोलते ही बाघिन पलभर में ही जंगल में चली गई।

अब इस बाघिन की मॉनीटरिंग उसके गले में लगी कॉलर के द्वारा प्राप्त सिग्नल के माध्यम से चौबीसों घंटे की जाएगी। संचालक एसटीआर ने बताया कि बाघिन पूर्णतः स्वस्थ तथा सक्रिय पाई गई।

Created On :   4 Jun 2021 2:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story