देसाईगंज में सुपरफास्ट ट्रेन का स्टॉपेज शुरू
डिजिटल डेस्क, देसाईगंज(गड़चिरोली)। जिले के एकमात्र देसाईगंज रेलवे स्टेशन में सिकंदराबाद-दरभंगा इस सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के स्टॉपेज को गड़चिरोली चमूर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अशोक नेते के हाथों हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। बता दें कि, नेते ने रेलवे संबंधित 11 अगस्त 2022 को दिए पत्र के तहत वडसा रेलवे स्टेशन पर सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस सुपरफास्ट ट्रेन के स्टॉपेज देने की मांग केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विन वैष्णव से की थी। यात्रियों की इस समस्या को केंद्रीय रेलवे मंत्री वैष्णव ने हल की।
नेते के हाथों इस सुपरफास्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस समय जिलाध्यक्ष किसन नागदेवे, तहसील अध्यक्ष राजू जेठानी, जिप के पूर्व सभापति नाना नाकाडे, देवरी के शिक्षा महर्षि तथा भाजपा के वरिष्ठ नेते झामसिंह येरणे, डीआरएम दक्षिण पूर्व मध्यु रेवले के विभागीय प्रबंधक मनिंदर उप्पल, सहायक प्रबंधक नागपुर के अविनाश आनंद, सहायक प्रबंधक एस. एन. नामदेव, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुनील पारधी, पूर्व न्यायाधीश ज्ञानदेव परशुरामकर, लक्ष्मण रामण, संतोष सामदासन, राजकुमार तिवारी समेत भाजपा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व यात्री बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Created On :   6 Jan 2023 3:16 PM IST