नरसिंहपुर, गोटेगांव व गाडरवारा में चलाया गया रोको- टोको अभियान!

Stop-Toko campaign launched in Narsinghpur, Gotegaon and Gadarwara!
नरसिंहपुर, गोटेगांव व गाडरवारा में चलाया गया रोको- टोको अभियान!
नरसिंहपुर, गोटेगांव व गाडरवारा में चलाया गया रोको- टोको अभियान!

डिजिटल डेस्क | नरसिंहपुर कलेक्टर श्री वेद प्रकाश के निर्देशानुसार लोगों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए गुरूवार को नरसिंहपुर, गोटेगांव व गाडरवारा में संयुक्त टीमों द्वारा रोको- टोको अभियान चलाया गया। लोगों को मास्क लगाने, सामाजिक दूरी बनाये रखने एवं हाथों को साबुन- पानी या सेनेटाइज करने आदि के संबंध में समझाइश दी गई। नरसिंहपुर में मास्क नहीं लगाने वाले 44 लोगों पर लगाया 5600 रूपये का जुर्माना व दो दुकानें सील रोको- टोको अभियान के तहत राजस्व, पुलिस, नगरी पालिका एवं खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। नरसिंहपुर तहसील के नगरीय क्षेत्र में कोरोना की गाइड लाइन का पालन नहीं करने व मास्क नहीं लगाने पर 44 लोगों पर 5600 रूपये का जुर्माना लगाया व दो दुकानें सील की गई।

गोटेगांव में रोको- टोको अभियान के तहत 62 व्यक्तियों पर लगाया 4150 रूपये का जुर्माना गोटेगांव अनुविभाग के अंतर्गत रोको- टोको अभियान चलाया गया। राजस्व, पुलिस व नगर पालिका की संयुक्त टीम द्वारा मास्क नहीं लगाने व गाइड लाइन का उल्लंघन करने पर 62 व्यक्तियों पर 4150 रूपये का जुर्माना लगाया गया। संयुक्त टीम ने 105 लोगों को नि:शुल्क फेस मास्क भी वितरित किये। गाडरवारा में रोको- टोको अभियान के तहत 188 लोगों पर लगाया 26 हजार 800 रूपये का जुर्माना व 6 दुकानें सील राजस्व, पुलिस एवं नगरीय निकाय की संयुक्त टीम द्वारा गाडरवारा शहर के कई स्थानों का भ्रमण किया।

भ्रमण के दौरान कोविड- 19 गाइड लाइन का उल्लंघन पर 6 दुकानें क्रमश: रेलवे स्टेशन के पास चाय नास्ता, पलोटनगंज स्थित ममार इलेक्ट्रिल्स, निरंजन वार्ड गाडरवारा स्थित पान की दुकान, कौंड़िया स्थित फोटोकापी सेंटर, नितिन मेडिकल स्टोर्स कौंड़िया व जगदम्बा इलेक्ट्रिकल्स कौंड़िया को सील किया गया है। इस दौरान एसडीएम श्री राजेन्द्र पटैल, एसडीओपी पुलिस श्री ओपी त्रिपाठी, नायब तहसीलदार श्रीमती मीनाक्षी जायसवाल, टीआई सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Created On :   2 April 2021 4:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story