- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- अवैध रेत परिवहन की कार्यवाही के...
अवैध रेत परिवहन की कार्यवाही के दौरान हुई दुर्घटना के संबंध में वस्तुस्थिति!
डिजिटल डेस्क | शहडोल तहसीलदार जयसिंहनगर श्री दीपक पटेल ने अवैध रेत परिवहन की कार्यवाही के दौरान हुई दुर्घटना के संबंध में सोशल मीडिया पर चल रही भ्रामक जानकारी की वस्तुस्थिति के संबंध में अवगत कराया है कि आज सुबह 8.34 बजे फील्ड भ्रमण के दौरान ग्राम भटगवांखुर्द में अवैध रेत परिवहन करते हुए ट्रैक्टर क्रमांक- एमपी 18 एबी 6458 को रुकवाये जाने के दौरान ट्रैक्टर चालक की लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से ट्रैक्टर ट्रॉली मौके पर पलट गई।
जिसके कारण शासकीय वाहन का पिछला हिस्सा ट्रैक्टर इंजन से आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है, अवैध रेत के परिवहन का प्रकरण क्रमांक-08/अ-67/2021-22 तैयार कर वरिष्ठ कार्यालय की ओर कार्रवाई हेतु भेजा जा चुका है। साथ ही लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से हुई वाहन दुर्घटना के संबंध में थाना जयसिंहनगर में एफआईआर क्रमांक-389 पंजीबद्ध कराया गया है।
Created On :   2 Sept 2021 2:36 PM IST