रामविलास पासवान ने कहा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के ठिकाने तक पीडीएस राशन पहुंचान का इंतजाम करें राज्य

States should give doorstep delivery of PDS ration in flood hit areas Ram Vilas Paswan
रामविलास पासवान ने कहा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के ठिकाने तक पीडीएस राशन पहुंचान का इंतजाम करें राज्य
रामविलास पासवान ने कहा, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के ठिकाने तक पीडीएस राशन पहुंचान का इंतजाम करें राज्य

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकारों को बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पीडीएस राशन लाभार्थियों के ठिकाने तक पहंचाने की व्यवस्था अपनानी चाहिए। पासवान ने पीटीआई से कहा, ‘‘जहां कहीं भी बाढ़ जैसी स्थिति है और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जा रहे हैं, वहां राज्य सरकारों को पीडीएस का राशन लोगों के ठिकाने तक पहुंचाने की व्यवस्था करनी चाहिए।’’ 

असम, बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और केरल जैसे कुछ राज्यों में बाढ़ ने तबाही मचाई है। देश के कई हिस्सों में भारी बारिश हुई है और कई नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जो स्थिति को पहले से खतरनाक बना रही है। बाढ़ प्रभावित राज्यों में लाभार्थी सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) से राशन नहीं ले पा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि ऐसे राज्यों को कम से कम इन कठिन समय में घर पर राशन की डिलीवरी सुनिश्चित करनी चाहिए। केंद्र सरकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत 81 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 1-3 रुपये प्रति किलोग्राम की अत्यधिक रियायती दर पर पांच किलोग्राम खाद्यान्न प्रदान करती है। पासवान ने कहा, ‘‘बाढ़ की स्थिति का सामना कर रहे राज्यों में लाभार्थियों को उनके राशन से वंचित नहीं किया जाना चाहिए। राज्यों को इस संबंध में तत्काल कदम उठाने चाहिए।’’

Created On :   11 Aug 2020 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story