- Home
- /
- राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा...
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ
डिजिटल डेस्क सतना। राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा (खो-खो) प्रतियोगिता का शुभारंभ बुधवार को विट्स स्कूल के मैदान में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद गणेश सिंह रहे, अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने की। आयोजन का समापन 13 नवम्बर को किया जाएगा। प्रदेश के 10 संभागों से पहुंचे खो-खो के खिलाडिय़ों द्वारा बैंड की धुन में ध्वज लेकर मार्च पास्ट किया गया और मुख्य अतिथि को सलामी दी गई। राष्ट्रीय खिलाड़ी शिवाली को जलती हुई खेल मशाल भी सौंपी गई, जिन्होंने ग्राउंड के चक्कर लगाकर सभी का अभिवादन किया। मार्च पास्ट में डी पॉल स्कूल माधवगढ़ की बैंड धुन के साथ हिस्सा लिया।
स्टूडेंट्स ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति ---
राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर सेंट माइकल की छात्राओं द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। वहीं गार्जियन एंड गाइड स्कूल की छात्राओं ने विभिन्न आकृतियां पेश कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कलेक्टर अनुराग वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुष्मिता सिंह परिहार, पंकज सिंह परिहार, सुनील सेनानी, सहायक संचालक शिक्षा एनके सिंह, केपी तिवारी, आदित्य यादव, जिला क्रीड़ा अधिकारी मीना त्रिपाठी, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी, राज्य शिक्षक संघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र त्रिपाठी, अखिलेश शुक्ला सहित पीटीआई और शिक्षक उपस्थित रहे।
10 संभागों के बीच हुए 6 मैच ---
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल प्रदेश के 10 संभागों के बीच खो-खो के 6 मैच खेले गए। 19 वर्ष बालक में जबलपुर और रीवा के बीच मैच हुआ, जिसमें जबलपुर विजेता रहा। इसी प्रकार 19 वर्ष बालक में नर्मदापुरम और जनजातीय विभाग के बीच हुए मैच में जनजातीय विभाग विजयी रहा। 14 वर्ष बालक में उज्जैन-सागर के बीच मैच खेला गया, जिसमें उज्जैन विजेता रहा। 19 वर्ष बालिका का मैच उज्जैन-सागर के बीच हुआ, जिसमें उज्जैन विजयी रहा। 17 वर्ष में जबलपुर-रीवा के बीच हुए मैच में जबलपुर विजेता रहा। 14 वर्ष बालिका का मैच जनजातीय विभाग और नर्मदापुरम के बीच हुआ, जिसमें जनजातीय विभाग विजयी रहा।
Created On :   10 Nov 2022 5:45 PM IST