राज्यस्तरीय पहला कृषि अधिवेशन 23 को, शरद पवार करेंगे मार्गदर्शन
डिजिटल डेस्क, अमरावती। राष्ट्रवादी कांग्रेस पुरस्कृत महात्मा फुले एग्रीकल्चर फोरम कृषि पदवीधर संगठन के तत्वावधान में राज्यस्तरीय पहला कृषि पदवीधर अधिवेशन होटल गौरी इन में किया जाएगा। रविवार, 23 अप्रैल को सुबह 11 बजे होने वाले इस कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री तथा राकांपा सुप्रीमो शरद पवार मार्गदर्शन करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम में विपक्ष नेता अजित पवार, राष्ट्रवादी प्रदेशाध्यक्ष जयंत पाटील, कृषि विशेषज्ञ स्वामीनाथन, सांसद सुप्रिया सुले, डॉ.राजाराम देशमुख आदि उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी अधिवेशन संयोजक सुधीर राउत ने दी है। वह वेलकम प्वाइंट स्थित होटल गौरी इन में पत्रकारों से चर्चा करते समय गुरुवार,20 अप्रैल को बोल रहे थे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री वसुधा देशमुख, सचिन हिवसे, गणेश खारकर, डॉ. राजेश उभाड, राकांपा नेता प्रशांत ढवरे आदि उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि महात्मा फुले एग्रीकल्चर फोरम कृषि पदवीधर संगठन के माध्यम से राज्य के किसानों के विकास के प्रवाह में लाने के लिए गठन किया गया। फोरम के माध्यम से खेत, व्यवसाय, प्रशासन, उद्योग और कृषि क्षेत्र में में कृषि पदवीधरों को संगठित करना। छोटे किसान और बड़े किसानों को कम कीमत पर और शाश्वत पर करने और उत्कृष्ट काम करने के लिए कृषि विशेषज्ञों की सलाह लेकर कृषि नियोजन की योजना और अमल में लाने का प्रयास व आत्महत्या रोकने के विशेष प्रयास कर उनको व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
विभिन्न 17 मुद्दों पर संगठन काम करेगा। अधिवेशन में विशेष रूप से प्रभाकर देशमुख, अशोक पवार, शेखर निकल्र मनोहर चंद्रीकापुरे, सुधीर राउत, विजय बोराडे, राजेश टोपे व युवराज कदम उपस्थित रहेंगे।
Created On :   21 April 2023 3:57 PM IST