विद्यापीठ को ऊर्जा संवर्धन क्षेत्र में राज्य स्तरीय पुरस्कार

State Level Award to Vidyapeeth in Energy Promotion Sector
विद्यापीठ को ऊर्जा संवर्धन क्षेत्र में राज्य स्तरीय पुरस्कार
उपलब्धि विद्यापीठ को ऊर्जा संवर्धन क्षेत्र में राज्य स्तरीय पुरस्कार

डिजिटल डेस्क, अमरावती। संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ को राज्य शासन का 16वें राज्य स्तरीय 2020-21 का ऊर्जा संवर्धन पुरस्कार घोषित हुआ है। विद्यापीठ स्तर पर संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ है।  महाराष्ट्र राज्य के सभी अकृषक विद्यापीठों में एकमात्र संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ को ऊर्जा संवर्धन पुरस्कार घोषित होने पर विद्यापीठ के कुलगुरु डा. दिलीप मालखेडे, प्रभारी कुलगुरु डा. विलास भाले, कुलसचिव डा. तुषार देशमुख ने विभाग केसभी अधिकारी व कर्मचारियों का अभिनंदन किया है। 

महाराष्ट्र ऊर्जा विकास अभिकरण के महासंचालक ने ऊर्जा संवर्धन पुरस्कार की घोषणा की। इसमें विद्यापीठ गुट में प्रथम पुरस्कार डा. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला तथा द्वितीय पुरस्कार संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ को घोषित हुआ है। विद्यापीठ ने वर्ष 2018 में 7 इमारतों पर 576 के डब्ल्यूपी क्षमता की स्थापित किए सौऊर्जा प्रकल्प से प्रति वर्ष 808386 यूनिट बिजली की निर्मिती होती है।  इससे हर वर्ष 50 लाख रुपए बिजली बिल की बचत होती है। विद्यापीठ ने अत्याधुनिक बिजली उपकरण सहित फाइव स्टार रेटिंग, एसी, बीएलडीसी फैन, बिजली आदि इस्तेमाल की शुरुआत की है। लगभग 50 प्रतिशत उपकरण फाइवस्टार रेटिंग उपकरण में बदले हैं।
 

Created On :   18 Dec 2021 2:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story