UP: डिप्टी सीएम केपी मोर्य ने किया स्टेट फिल्म कमीशन का उद्घाटन, बोले- इस कार्यालय के माध्यम से यूपी में नई फिल्म सिटी की उम्मीद

State Film Commission office inaugurated by Deputy CM K P Maurya
UP: डिप्टी सीएम केपी मोर्य ने किया स्टेट फिल्म कमीशन का उद्घाटन, बोले- इस कार्यालय के माध्यम से यूपी में नई फिल्म सिटी की उम्मीद
UP: डिप्टी सीएम केपी मोर्य ने किया स्टेट फिल्म कमीशन का उद्घाटन, बोले- इस कार्यालय के माध्यम से यूपी में नई फिल्म सिटी की उम्मीद

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को स्टेट फिल्म कमीशन ऑफिस का उद्घाटन किया। इस दौरान यूपी फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। डिप्टी सीएम मोर्य ने इस दौरान कहा, "इस कार्यालय के माध्यम से हम यूपी में एक नई फिल्म सिटी बनाने की उम्मीद करते हैं, जो मुंबई फिल्म सिटी से भी बड़ी हो।" बता दें कि बॉलीवुड में मचे घमासान के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों फिल्म सिटी बनाने का एलान किया था। उनके इस कदम की फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत समेत कई कलाकारों ने तारीफ की थी।

 

 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, वर्तमान परिस्थितियों में देश को एक अच्छी फिल्म सिटी की आवश्यकता है। उत्तर प्रदेश इस जिम्मेदारी को लेने के लिए तैयार है। हम एक उम्दा फिल्म सिटी तैयार करेंगे। योगी आदित्यनाथ ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण में से किसी एक प्राधिकरण में फिल्म सिटी के निर्माण के लिए जमीन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया था। उन्होंने कहा था, यह फिल्म सिटी फिल्म निमार्ताओं को एक बेहतर विकल्प उपलब्ध कराएगी। साथ ही, रोजगार सृजन की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा। इस दिशा में भूमि के विकल्पों के साथ यथाशीघ्र कार्ययोजना तैयार की जाए।

वहीं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा था, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणाओं की मैं सराहना करती हूं। लोगों की धारणा है कि भारत में सर्वश्रेष्ठ फिल्म उद्योग हिंदी फिल्म इंडस्ट्री है। यह गलत है। तेलुगु फिल्म उद्योग ने खुद को शीर्ष स्थान पर पहुंचा दिया है। अब वो पूरे भारत में कई भाषाओं में फिल्मों को पहुंचा रहे हैं। कई हिंदी फिल्मों की शूटिंग हैदराबाद के रामोजी में की गई है। हमें फिल्म उद्योग में कई सुधारों की आवश्यकता है। सबसे पहले हमें एक बड़े फिल्म उद्योग की आवश्यकता है, जिसे भारतीय फिल्म उद्योग कहा जाता है। हम कई कारणों से विभाजित हैं, हॉलीवुड फिल्मों को इसका लाभ मिलता है। एक इंडस्ट्री, लेकिन कई फिल्म सिटी।

Created On :   8 Nov 2020 3:20 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story