कोराेना काल से बंद पड़ी ट्रेनों को नियमित रूप से पूर्ववत शुरू करें

Start regular undo trains that have been closed since the Korena period
कोराेना काल से बंद पड़ी ट्रेनों को नियमित रूप से पूर्ववत शुरू करें
मांग कोराेना काल से बंद पड़ी ट्रेनों को नियमित रूप से पूर्ववत शुरू करें

डिजिटल डेस्क, ब्रह्मपुरी (चंद्रपुर) । कोरोना काल व लाॅकडाउन की वजह से बंद की गई सभी ट्रेनों को नियमित रूप से पूर्ववत शुरू करने तथा गोंदिया-चंद्रपुर के बीच चलने वाली सुपरफास्ट ट्रेनों को ब्रह्मपुरी में स्टापेज देने की मुख्य मांग सिटीजन्स फोरम और वरिष्ठ नागरिक संगठन ने रेलवे मंत्रालय से की है। इस संबंध में संगठनों ने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा रेलवे मंत्रालय को भिजवाए गए ज्ञापन में कहा है कि कोरोना महामारी के पहले गोंदिया से चंद्रपुर तथा चंद्रपुर से गोंदिया के बीच चलने वाली ट्रेनों के चार टाइमिंग शुरू थे। जिसके कारण ब्रह्मपुरी से चंद्रपुर या गोंदिया जाने के लिए सुविधा थी। लेकिन कोरोना काल व लाॅकडाउन की वजह से सभी ट्रेनें बंद की गईं। अब जब कोरोना संक्रमण का असर कम हो गया है, तब भी कई ट्रेनें बंद हैं। इससे यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए कोरोना काल व लाॅकडाउन की वजह से बंद की गई सभी ट्रेनों को पुनः नियमित रूप से शुरू करने की मांग को लेकर अनेक मर्तबा ज्ञापन भेजे गए है। जिसके बाद गोंदिया से चंद्रपुर के बीच चलने वाले 2 टाइमिंग शुरू किए गए, परंतु 2 टाइमिंग अभी भी बंद है, जो सबसे ज्यादा सुविधाजनक थे। यात्रियों को होने वाली असुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सभी ट्रेनें तत्काल शुरू करने की मांग की गई है। इसके साथ ही ब्रम्हपुरी में तत्काल टिकट उपलब्ध होने की सुविधा शुरू करें, यह मांग ब्रह्मपुरी सिटीजन फोरम के अध्यक्ष सुभाष बजाज, उपाध्यक्ष नारायण बोकडे, कार्याध्यक्ष हरिश्चंद्र चोले, सचिव राजेंद्र हेमके और संगठन के सभी सदस्यों ने ज्ञापन के माध्यम से की है।

Created On :   2 Aug 2022 4:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story