- Home
- /
- पुलिस के बाद एसआरपीएफ के जवान...
पुलिस के बाद एसआरपीएफ के जवान कोरोना संक्रमित
डिजिटल डेस्क, भुसावल। शहर में कार्यरत होने वाले पुलिस को कोरोना का संक्रमण होने की बात पहले ही सामने आई है। ऐसे में अब राज्य आरक्षित दल के जवानों को भी कोरोना का संक्रमण हुआ है। गुरुवार शाम को आई रिपोर्ट में भुसावल शहर में 44 मरीज दिखाई दिए हैं। तथा रात को इसमें और तीन कोरोना संक्रमितों की वृद्धि हुई है। इसमें राज्य राखीव दल यानी एसआरपीएफ के करीबन 20 जवानों का समावेश होने से हड़कंप मचा है। इससे पूर्व बाजार पेठ पुलिस थाने के कई कर्मचारियों को कोरोना का संक्रमण हुआ था। इनमें से दो की उपचार के दौरान मौत हुई थी। तथा बकाया कर्मचारियों ने कोरोना पर मात की थी। इसके बाद एसआरपीएफ के 20 जवानों को कोरोना का संक्रमण होने की जानकारी सामने आई। गत कई दिनों से राज्य राखीव दल के जवान भुसावल शहर में कार्यरत है। इस बीच इन जवानों पर उपचार शुरू है। वह जल्द ही कोरोना मुक्त होंगे ऐसी आशा है।
अकोला में मिले नए 110 संक्रमित मरीज
शुक्रवार को सैम्पल्स से प्राप्त नियमित रिपोर्ट में 21 मरीज पाजिटिव पाए गए हैं तथा अलग-अलग स्थानों पर की गई रैपिड टेस्ट में 67 तथा मनपा की ओर से की गई रैपिड टेस्ट में 22 पाजिटिव पाए जाने से नए मरीजों की संख्या 110 हो गई। अब जिले में अब तक 2048 पाजिटिव मरीज चिन्हिंत किए जा चुके हैं, 99 मरीजों की मौत हो चुकी है। 1667 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। शुक्रवार को 27 मरीजों को ठीक हो जाने के बाद उन्हें डिस्चार्ज दिया गया। शुक्रवार सायंकाल की मनपा की ओर से की गई रैपिड टेस्ट की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई थी। यदि रिपोर्ट मिली तो बाधितों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
Created On :   17 July 2020 7:28 PM IST