- Home
- /
- गिलहरी ने बढ़ाया हाई वोल्टेज, घरों...
गिलहरी ने बढ़ाया हाई वोल्टेज, घरों के एसी, कम्प्यूटर, पंखे, टीवी हुए खराब
डिजिटल डेस्क,कटनी। मेंटनेंस और तकनीकी खराबी की चलते घोषित-अघोषित बिजली कटौती का दंश झेल रहे बिजली उपभोक्ताओं की परेशानी अब गिलहरी ने बढ़ा दी है। सोमवार को झिंझरी स्थिति वृंदावन कॉलोनी में सुबह दस बजे अचानक हाई वोल्टेज बिजली से दो दर्जन से अधिक घरों के बिजली उपकरण खराब हो गए। एकाएक उपकरणों में आग लगने से लोग भी दहशत में आ गए। कूलर, बिजली बोर्ड, एसी, पंखे, लैपटाप और कम्प्यूटर कई घरों के खराब हो गए। शार्ट-सर्किट का कारण उपभोक्ता जब तक समझ पाते, तब तक घरों में चालू और बंद बिजली के कीमती उपकरण खराब हो गए थे।
गिलहरी के कारण बढ़ा वोल्टेज
जानकारी लगने पर बिजली विभाग के अधिकारी पहुंचे। कलेक्टर डॉ.पकंज जैन ने भी इसकी जानकारी बिजली विभाग के अफसरों से ली। जिन्होंने इसके पीछे ट्रांसफार्मर के डीपी बॉक्स में गिलहरी के अंदर आने का कारण बताया। छ: घंटें यहां पर सुधार कार्य किया गया। जिसके बाद शाम को सवा चार बजे फिर से बिजली चालू हो सकी। इस मामले को कलेक्टर ने भी गंभीरता से लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को तत्काल एक्शन लेने को कहा। जिसमें बिजली विभाग के अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि ट्रांसफार्मर के दो तारों के बीच में गिलहरी चढ़ गई थी। जिससे शार्ट-सर्किट हुआ। ट्रांसफार्मर के पास मृत अवस्था में गिलहरी मिली। इससे जहां उपभोक्ताओं को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा, वहीं बिजली विभाग को भी ट्रांसफार्मर खराब होने से नुकसान उठाना पड़ा।
दहशत में रहे कॉलोनीवासी
अचानक शार्ट-सर्किट से लोग दहशत में आ गए। महिलाएं घरेलू काम-काज में व्यस्त रहीं और पुरुष ऑफिस जाने की तैयारी में लगे रहे। उसी समय अचानक
तेज धमाका हुआ। इसके बाद घरों में लगे बिजली उपकरण से आग की चिंगारी और धुंआ उठने लगी। भय का वातावरण पूरी कॉलोनी में निर्मित हो गया। घर के
अंदर बिजली उपकरणों से उठती चिंगारी को देखकर लोग बाहर भाग आए। यह नजारा पूरी कॉलोनी का रहा। गनीमत रही कि यह चिंगारी विकराल रुप धारण नहीं कर सकी। जिसके चलते कोई बड़ा हादसा घटित नहीं होने पाया। इसकी शिकायत पुलिस से भी पीडि़तों ने की है।
6 घंटें में हुआ सुधार कार्य
सुबह दस बजे से कॉलोनी की बिजली गुल हो गई। छह घंटें के बाद ही यहां पर दोबारा बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी। सर्विस तार भी शार्ट सर्किट की वजह से खराब हो गए थे। जिन्हें बदलने में बिजली विभाग के अधिकारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। लाईनमैन के साथ विभाग के उच्चाधिकारियों ने भी यहां पर पसीना बहाया। उपभोक्ता बिजली विभाग को कोसते रहे। उपभोक्ताओं का कहना रहा कि यह समस्या आए दिन शहर में बनीं रहती है। मेंटनेंस के नाम पर की जा रही
खानापूर्ति के चलते इस तरह की स्थिति बार-बार निर्मित हो रही है।
इनका कहना है
वृंदावन कॉलोनी में ट्रांसफार्मर के तारों के बीच गिलहरी चढ़ गई थी। जिससे शार्ट-सर्किट हुई, और इससे बीस घर प्रभावित हुए। कई घरों में बिजली उपकरण भी खराब हुए। शाम सवा चार बजे सर्विस लाइन बदलते हुए सभी घरों में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बहाल कर दी गई है। - प्रशांत वैद्य, कार्यपालन अभियंता शहरी
Created On :   9 April 2019 3:45 PM IST