डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव

Spraying of medicine to prevent dengue, malaria
डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव
नप का स्वास्थ्य विभाग सजग डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए दवा का छिड़काव

डिजिटल डेस्क, भंडारा। जिले में गत दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जगह-जगह जमा पानी में मच्छरों की इल्लियां पाए जाने से मलेरिया, डेंगू जैसी संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में नगर परिषद के स्वास्थ्य विभाग के दल ने भंडारा शहर के विविध प्रभागों में मच्छरनाशक दवा का छिड़काव कर डेंगू, मलेरिया बीमारी को फैलाने वाले लार्वा को नष्ट करने का कार्य शुरू किया है। दो दिनों में शहर के तीन प्रभागों में इस कार्य को पूर्ण किया जा चुका हैं। बारिश में यह कार्य बंद रहता है। जैसे ही बारिश रूकी तो नगर परिषद की स्वास्थ्य विभाग की टीम दवा छिड़काव का कार्य आरंभ कर रही हंै।

गौरतलब है कि गत वर्ष 2021 में जिले में डेंगू, मलेरिया के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी थी। प्रशासन ने इससे सबक लेते हुए इस बार पूर्व तैयारी कर दवा का छिड़काव शुरू कर दिया है। परंतु निरंतर बारिश इस कार्य में खलल डाल रही हंै। इससे पूर्व नगर परिषद के स्वास्थ्य विभाग ने फागिंग शुरू की थी। उस समय फागिंग मशीन प्रभावित हुई। ऐसे में जमा पानी में डेंगू, मलेरिया के लार्वा नष्ट करने के लिए अब नगर परिषद की टीम ने दवा का छिड़काव करना आरंभ किया है। गत दो दिनों में शहर के पुराने प्रभाग 9 में न्यायालयीन, सिविल लाइन परिसर में दवा का छिड़काव किया गया। इसी तरह अब प्रभाग तीन व पांच में भी जमा पानी में दवा का छिड़काव किया गया है। यह कार्य एक माह तक इसी तरह से जारी रहेगा। नगर परिषद के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एक-एक कर संपूर्ण शहर में दवा का छिड़काव करेंगे। 

एक माह तक चलेगा कार्य
पिछले कुछ दिनों पूर्व फागिंग का कार्य आरंभ किया था, तब बारिश बाधा बनीं तो मुख्याधिकारी विनोद जाधव द्वारा डेंगूू, मलेरिया के खतरे को देखते हुए संपूर्ण शहर में दवा का छिड़काव करने का निर्णय लिया। यह कार्य एक माह ऐसे ही जारी रहेगा।  - मुकेश शेंदरे, स्वास्थ्य निरीक्षक, न.प. भंडारा

 

Created On :   27 July 2022 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story