नैगम परियोजना अंतर्गत एनएमडीसी द्वारा विद्यालयों को उपलब्ध कराई गई खेल सामग्री

Sports material provided by NMDC to schools under corporation project
नैगम परियोजना अंतर्गत एनएमडीसी द्वारा विद्यालयों को उपलब्ध कराई गई खेल सामग्री
पन्ना नैगम परियोजना अंतर्गत एनएमडीसी द्वारा विद्यालयों को उपलब्ध कराई गई खेल सामग्री

डिजिटल डेस्क,पन्ना। हीरा खनन परियोजना एनएमडीसी लिमिटेड द्वारा नैगम सामाजिक दायित्व सीएसआर के अंतर्गत दिनांक 21 मार्च 2023 को परियोजना के समीपवर्ती ग्रामों हिनौता और बडौर के शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत बालक-बालिकाओं हेतु खेल सामग्री उपलब्ध कराया गया। परियोजना प्रबंधक श्रीधर कोडाली और डायमंड इव्स क्लब की अध्यक्षा श्रीमती श्रीलक्ष्मी कोडाली के नेतृत्व में एनएमडीसी की टीम ने हिनौता एवं बडौर ग्राम जाकर विद्यालयों में खेल सामग्रियों को प्रदान कर इनका लोकापर्ण किया। इन खेल सामग्रियों में वेबस्लाईड, ट्विन्दर गो-राउन्ड, मेरी गो-राउन्ड, आर्क-स्विंग, टू-सीटर और सी-सॉ फोर सीटर उपलब्ध कराए गए हैं। इस अवसर पर हीरा खनन परियोजना से संजय दुबे उप महाप्रबंधक वाणिज्य, प्रवीण कुमार चौधरी, सहायक महाप्रबंधक सिविल, ए.के. सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक उद्यानिकी, सौमेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर, एमपीआरएचकेएमएस के महामंत्री समर बहादुर सिंह और पीएचकेएमएस के पदाधिकारी किशोर कुमार बाला, डायमंड इवस क्लब की सदस्य और शासकीय विद्यालयों के शिक्षक व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। इससे पूर्व जनवरी 2023 में हीरा खनन परियोजना द्वारा सीएसआर मद के तहत निकटवर्ती गाँव के 12 शासकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग प्रदान किए गए थे। 

Created On :   22 March 2023 2:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story