- Home
- /
- खेल खिलाड़ी को मान और सम्मान दिलाता...
खेल खिलाड़ी को मान और सम्मान दिलाता है- आशुतोष बिसेन
- खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि -आशुतोष
- तनाव और चिन्ता से मुक्ति प्रदान करता है खेल
डिजिटल डेस्क, बालाघाट। प्रतियोगिता के समापन के दौरान खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश असंगठित कामगार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष बिसेन ने कहा कि खेल बहुत ही अच्छी शारीरिक गतिविधि है जो तनाव और चिन्ता से मुक्ति प्रदान करता है। यह खिलाड़ियों के लिए अच्छा भविष्य और पेशेवर जीवन का क्षेत्र प्रदान करता है। खिलाड़ियों को उनके आवश्यक नाम, प्रसिद्धी और धन देने की क्षमता रखता है। उन्होंने कहा खिलाड़ी व्यक्तिगत लाभ के साथ ही पेशेवर लाभ के लिए भी खेल सकते हैं। कांग्रेस नेता के मुताबिक स्पोर्टस बहुत ही लाभदायक हैं क्योंकि वे हमें समयबद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह में कार्य करना और लगन सिखाते हैं। खेल हमें, आत्मविश्वास के स्तर का निर्माण करना और सुधार करना सिखाता है। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें, तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं।
खेल में रोजगार की अपार संभावनाएं- कार्यक्रम को आगे संबोधित करते हुए बिसेन ने कहा कि खेल जहां शारीरिक और मानसिक विकास में मदद करता है वहीं इसमें रोजगार की भी अपार संभावनाएं है। क्षेत्र में खेल प्रतिभाएं तो भरी पड़ी हैं लेकिन उन्हें मांजने की जरूरत है। उनके लिए सुविधाएं जुटाने की आवश्यकता है और इसके लिए हम सभी को आगे आना होगा। ऐसे कई उदाहरण है जिन्होनें खेलते-खेलते ही शासकीय सेवाओं में अपना कदम रखा है। खेल यानी कि मन और तन की शांति और साथ ही मज़बूती भी लेकिन दुखद है कि आज के समय ये सब वीडियो गेम्स, मोबाइल और किताबों के भोझ तले कही दब सी गए हैं। बच्चे आज न ठीक से खा पाते है ना ही उसका शरीरिक विकास हो पाता है इन सब के पीछे आज का आधुनिक कल्चर है जिसे बच्चों के अभिभावक भी बहुत शान से फॉलो करते हैं. आयोजक समिति ने बदलाव के लिए यह जो प्रयास किया है वह काबिले तारिफ है।
शहर के नट्टीटोला खेल मैदान में आईपीएल की तज र्पर कटंगी सुपर प्रीमियर लीग के तत्वाधान में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता शानदार आयोजन करवाया गया। जिसका 23 फरवरी की रात कटंगी और गोंदिया टीमों के बीच खेले गए फाईनल मैच के साथ ही समापन हुआ। इस प्रतियोगिता का फाइनल मैच पुलिस इलेवन कटंगी और जिंदा इलेवन गोंदिया के मध्य खेला गया। इन दोनों ही टीमों ने काफी शानदार खेल की प्रस्तुति दी। गोंदिया टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लेते हुए निर्धारित 8 ओवर में 80 रन का विशाल लक्ष्य रखा तो वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी कटंगी टीम के खिलाड़ियों ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में लक्ष्य को साधते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया। दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शुरूआत ही चौके-छक्कों की झड़ी लगा रखी थी, जिससे दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शक काफी उत्साहित दिखाई पड़ रहे थे, गोंदिया की पहली बल्लेबाजी के बाद एक विशाल स्कोर देखकर पहले दर्शकों ने कटंगी की हार का मन बना लिया था पंरतु जब कटंगी टीम के बल्लेबाज मैदान में उतरने की रनों की बौछार करने लगे तो पूरा खेल ही पलट कर कटंगी की रोमाचंक जीत ने सभी दर्शकों को अचंभित कर दिया। आयोजकों ने विजेता टीम को 1,11,111 और उपविजेता टीम को 51,111 रुपये का नगद राशि का और स्मति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
3 राज्यों की 20 टीमों ने लिया हिस्सा-
कटंगी शहर में काफी लंबे अर्से बाद रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसके चलते खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों में काफी उत्साह प्रतियोगिता की शुरूआत से ही देखने को मिल रहा था। वहीं आयोजकों ने भी पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ के महानगरों की क्रिकेट टीमों से संपर्क किया था ताकि यहां के खिलाड़ी कटंगी जैसे छोटे शहर में आकर अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा सकें ताकि क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेल का हुनर सीखने में आसानी हो, प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य के महानगरों की 20 टीमों ने शिरकत की। जिसमें गोंदिया, तुमसर, भंडारा, रायपुर, जबलपुर जैसे महानगरों की टीम शामिल थी।
9 दिनों तक चली प्रतियोगिता-
15 फरवरी से शुरू रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का 9 दिनों तक आयोजन होने के बाद 23 फरवरी को फाइनल मुकाबले के साथ समापन हुआ. प्रतियोगिता में महानगरों के अलावा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने भी हिस्सा लिया तथा अपनी खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने महानगरों के खिलाड़ियों के साथ खेले गए मैचों को काफी उत्साह के साथ आंनद लिया तथा कहा कि खिलाड़ियों में बेहद प्रतिभाएं है। जब भी उन्हें ऐसे मंच मिलते है वह अपना हुनर दिखाने में पीछे नहीं रहते।
रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के सफल आयोजन में जिला पंचायत सदस्य केसर बिसेन, भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय पप्पू गौतम, कांग्रेस कमेटी जिलामंत्री नीरज हीरावत, अधिवक्ता संजय खोब्रागड़े, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ कटंगी अध्यक्ष अमजद खान, सुरजीतसिंह ठाकुर, विशाल कोठारी, अतीक अंसारी, कालु वाधवानी, रूपेन्द्र गिरी, मोहसिन अली, दिमागचंद टेम्भरे, संजय भूरे, आलोक खंडेलवाल, आकाश कड़वे, निशांत कामड़े, महेन्द्र ठाकुर, अक्कु अग्रवाल, शुभम मेघानी, भीमप्रकाश मेश्राम, जम्मु खान, मयंक तिवारी सहित अन्य की सराहनीय भूमिका रही।
Created On :   25 Feb 2022 8:02 AM GMT