- Home
- /
- मवेशियों के टीकाकरण में गति लाएं :...
मवेशियों के टीकाकरण में गति लाएं : विखे पाटील
डिजिटल डेस्क, अकोला । ग्रामीण अंचलों में लम्पी चर्मरोग के कारण हाहाकार मच गया है। इस बीमारी को रोकने के लिए प्रदेश के पशुसंवर्धन मंत्री ने बाधित ग्रामीण क्षेत्रों का जायजा लेकर अधिकारियों को इस बीमारी को नियंत्रित करने के आदेश दिए। इन दिनों में लम्पी बीमारी ने पालतू मवेशियों पर कहर बनकर टूट रहा है। इस बीमारी के कारण पूरे जिले में हड़कम्प मच गया है। प्रदेश के राजस्व, दुग्ध व्यवसाय व पशुसंवर्धन मंत्री राधाकृष्णा विखे पाटील जिले के दौरे पर आए थै। लम्पी बीमारी से बाधित गांवों का जायजा लेने के पश्चात उन्होंने अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक लेकर अधिकारियों को इस बीमारी पर जल्द से जल्द नियंत्रण पाने तथा पशुओं के टीकाकरण में गति लाने के निर्देश दिए। बैठक में मंत्री के अलावाध विधानसभा सदस्य प्रकाश भारसाके, हरीष पिंपले, पशुसंवर्धन विभाग के आयुक्त सचिंद्र प्रतापसिंह, जिलाधिकारी नीमा अरोरा, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सौरभ कटियार, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा सुभाष पवार, स्नातकोत्तर पशुवैद्यकीय महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा दिघे, उपायुक्त पशुसंवर्धन डा जगदीश बुकतरे, बुलढाणा, वाशिम के उपायुक्त डा भुवनेश्वर बोरकर, पशुधन विकास अधिकारी डा विनोद वानखडे, डा लोणे, निवासी उपजिलाधिकारी संजय खडसे, उपविभागीय अधिकारी डा निलेश अपार, सहायक पशुसंवर्धन आयुक्त डा तुषार बावने तथा जिले के पशुवैद्यकीय अधिकारी उपस्थित थे।
Created On :   10 Sept 2022 5:28 PM IST