- Home
- /
- शासकीय महाविद्यालय में संपन्न हुई...
शासकीय महाविद्यालय में संपन्न हुई भाषण, गीत व संगीत प्रतियोगिता
डिजिटल डेस्क पवई नि.प्र.। मंगलवार को पवई के शासकीय स्नातक महाविद्यालय में वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई एवं झलकारी बाई की जयंती के उपलक्ष्य में भाषण एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, विशिष्ट अतिथि एसआई अंजली सिंह राजपूत, नीतू सरावगी प्राचार्या सरस्वती शिशु मंदिर एवं मधु पाण्डेय के द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात उपस्थित अतिथियों द्वारा महारानी लक्ष्मीबाई एवं झलकारी बाई के जीवन के विषय में एवं उनकी वीरता के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। विद्यार्थियों के बीच में उनके जीवन पर भाषण, गीत एवं संगीत प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया साथ ही सभी को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा प्रशस्ति पत्र भी दिए गए। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष शशि भूषण पाण्डेय, जिला संयोजक नीतेंद्र खटीक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विद्यार्थी विस्तारक बृजेश कुमार बेस एवं नगर मंत्री सत्येंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे।
Created On :   23 Nov 2022 4:10 PM IST