नागपुर से होकर मालगाड़ी का स्पेशल कॉरिडोर, आवागमन बढ़ेगा

Special train corridor through Nagpur, traffic will increase
नागपुर से होकर मालगाड़ी का स्पेशल कॉरिडोर, आवागमन बढ़ेगा
नागपुर से होकर मालगाड़ी का स्पेशल कॉरिडोर, आवागमन बढ़ेगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। बजट में भुसावल-खड़गपुर व इटारसी-विजयवाड़ा के लिए फ्रेट कॉरिडोर यानी मालगाड़ियों के लिए स्पेशल कॉरिडोर की घोषणा हुई है। दोनों कॉरिडोर वाया नागपुर स्टेशन गुजरेंगे, इसलिए मालगाड़ियों का आवागमन तेज होगा। इससे एक ओर रेलवे का राजस्व बढ़ेगा, वहीं मालगाड़ियों को अलग कॉरिडोर मिलने से यात्री गाड़ियों की राह आसान होगी।  

250 मालगाड़ी गुजरती हैं यहां से 
नागपुर रेलवे स्टेशन मध्य रेलवे का महत्वपूर्ण स्टेशन है। प्रति दिन यहां से होकर 250 के करीब मालगाड़ियां गुजरतीं हैं। ट्रैक की कमी के कारण कई बार मालगाड़ियों को आउटर पर रोक दिया जाता है। इससे समय और राजस्व दोनों पर प्रभाव पड़ता है। दो फ्रेट कॉरिडोर की घोषणा के बाद मालगाड़ियों के लिए स्पेशल कॉरिडोर होने से कई समस्याओं का समाधान होगा। फायदा यात्री गाड़ियों को भी मिलेगा। कई बार पटरी पर ही मालगाड़ियों के ठिठकने से ट्रैक घंटों बाधित हो जाता है। इससे कुछ हद तक  निजात मिलेगी। 

जानें, क्या है फ्रेट कॉरिडोर
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, मालगाड़ी के परिचालन के लिए स्वतंत्र रेल लाइनों को फ्रेट कॉरिडोर कहा जाता है। इस तरह रेल लाइनों में मालगाड़ी ट्रेनों के चलने के लिए बाकायदा समय सारिणी होती है।

Created On :   2 Feb 2021 6:04 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story