विशेष पुलिस दल ने अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ा

Special police team caught those selling illegal liquor
विशेष पुलिस दल ने अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ा
कार्रवाई विशेष पुलिस दल ने अवैध शराब बेचने वालों को पकड़ा

डिजिटल डेस्क, अकोला । जिला पुलिस अधीक्षक के विशेष पुलिस दल ने गुप्त जानकारी के आधार पर अकोट फैल पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले ग्राम म्हातोड़ी में छापा मारकर तीन लोगों पर शराब प्रतिबंधक अधिनियम के तहत कार्रवाई की। पुलिस को खबर मिली की इस गांव में अवैध रूप से देशी शराब की बिक्री की जाती है। इस खबर के आधार पर पुलिस निरीक्षक विलास पाटील ने गुरुवार 1 को इस गांव में छापा मारा। इस कार्रवाई में आरोपी शंकर भोंडे पर कार्रवाई की गई उसकी मोटरबाइक भी जब्त की गई यह आरोपी मोटर बाइक पर देशी शराब की ढुलाई कर रहा था। दूसरा आरोपी बद्री बुटे के पास 63 बोतलें देशी शराब की पुलिस ने बरामद की तीसरा आरोपी अनूप मेटेकर के पास से 24 बोतलें अवैध रूप से रखी हुई पाई गई। इस तरह तीन आरोपियों से पुलिस ने मोटर बाइक, मोबाइल व देशी शराब मिलाकर 68,000 हजार रुपए की सामग्री जब्त की। अकोट फैल पुलिस थाने में तीनों के खिलाफ अलग अलग मामला दर्ज किया गया है।  यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक जी श्रीधर के मार्गदर्शन में विशेष पुलिस दल के प्रमुख विलास पाटील व उनकी टीम ने अंजाम दी। 
 

Created On :   3 Sept 2022 4:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story