गड़चिरोली के तत्कालीन एसपी समेत 11 जवानों को विशेष पदक 

Special medal to 11 jawans including the then SP of Gadchiroli
गड़चिरोली के तत्कालीन एसपी समेत 11 जवानों को विशेष पदक 
सम्मान गड़चिरोली के तत्कालीन एसपी समेत 11 जवानों को विशेष पदक 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरेाली। नक्सल प्रभावित गड़चिरोली जिले में चलायी गयी विशेष मुहिम के दौरान उल्लेखनीय कार्य करने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्पेशल ऑपरेशन मेडल की घोषणा की है। इसमें गड़चिरोली जिले के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल समेत 11 जवानों को यह मेडल घोषित हुए हंै। यहां बता दें कि, एसपी अंकित गोयल की अगुवाई में जिला पुलिस विभाग ने पिछले दो वर्षों की कालावधि में नक्सल अभियानों में बड़ी सफलताएं हासिल की हैं। पुलिस बल द्वारा चलायी गयी इन मुहिम को गंभीरता से लेते हुए गृह मंत्रालय ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों व जवानों के लिए विशेष  पदक की घोषणा की है। इसमें तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अंकित गोयल, तत्कालीन अपर पुलिस अधीक्षक समीर शेख, पुलिस निरीक्षक संदीप मंडलिक, सहायक पुलिस निरीक्षक वैभव राणखांब, सहायक पुलिस निरीक्षक सुदर्शन काटकर, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रतिराम पोरेटी, पुलिस हवालदार रामसे उईके, पुलिस नाईक ललित राऊत, शागीर शेख, हवलदार प्रशांत बारसागडे, हवलदार अमरदीप रामटेके आदि का समावेश है। 

Created On :   4 Nov 2022 3:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story