दूसरी लहर में सेवा देने वाले प्रत्येक कर्मचारी को दिया विशेष अनुदान

Special grant given to each employee serving in the second wave
दूसरी लहर में सेवा देने वाले प्रत्येक कर्मचारी को दिया विशेष अनुदान
सरकारी राहत दूसरी लहर में सेवा देने वाले प्रत्येक कर्मचारी को दिया विशेष अनुदान

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  अमरावती मनपा अंतर्गत मेरा परिवार मेरी जिम्मेदारी अभियान के तहत काम करनेवाले 256 कर्मचारियों को राज्य सरकार की ओर से प्रोत्साहन के तौर पर अनुदान उपलब्ध कराया गया है। जिसमें प्रत्येक कर्मचारियों को 2300 रुपए की सहायता प्रदान की गई है। अमरावती शहर में संक्रमण की तीव्रता के दौरान जिन कर्मचारियों ने नागरिकों के घर पहुंचकर स्वास्थ्य सेवा में योगदान दिया था उन्हें भी इस अनुदान में शामिल किया गया है। 

अमरावती मनपा क्षेत्र में 8 लाख से अधिक आबादी का अनुमान है। कोरोना मरीजो की खोज के लिए बनाए गए जांच दल में शामिल इन कोरोना योध्दाओं ने प्रत्येक प्रभाग में प्रभावी रुप से पहुंचकर नागरिकों के  विरोध के बावजूद उन्हें विश्वास में लेकर स्वैब नमूनों की जांच कराने के लिए उन्हें प्रोत्याहित किया था। इस कार्य के चलते मनपा क्षेत्र में करीब 63 हजार से अधिक नागरिकों के स्वैब नमूने जांचने में महत्वपूर्ण भूमिका इन कर्मचारियों ने निभाई है। 
 

Created On :   9 Nov 2021 9:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story