पुलिस की स्पेशल सेल ने 3 एटीएम लुटेरों को किया गिरफ्तार

Special cell of police arrested 3 ATM robbers
पुलिस की स्पेशल सेल ने 3 एटीएम लुटेरों को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 3 एटीएम लुटेरों को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने मेवाती गिरोह का भंडाफोड़ किया है और इसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम लूट के कई मामलों में वांछित थे। पुलिस ने कहा कि इस तरह के पिछले मामले में, गिरोह ने लूटपाट करने के बाद हरियाणा के मेवात में एक कुएं में एटीएम फेंक दिया था।

आरोपियों की पहचान इमरान उर्फ इम्मा, सलमान और शकील के रूप में हुई है। स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) जसमीत सिंह ने कहा कि गिरोह का सरगना इमरान भी हत्या, रंगदारी, डकैती और अन्य मामलों में वांछित था। सिंह ने कहा, इस गिरोह के सदस्य दिल्ली-एनसीआर और आसपास के राज्यों में एटीएम को उखाड़ने, एटीएम तोड़ने और वहां से नकदी ले जाने और अन्य जघन्य अपराधों में लिप्त पाए गए हैं।

पुलिस ने उनके कब्जे से एक क्रेटा कार बरामद की है, जिसे लूटे गए पैसों से 8 लाख रुपये में खरीदा गया था। अधिकारी ने बताया कि एसीपी अत्तर सिंह की निगरानी में इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह और शिव कुमार की एक टीम उन्हें पकड़ने में लगी हुई है। मार्च में गिरोह ने बदरपुर इलाके में लूट को अंजाम दिया था, जहां एसबीआई बैंक के एक एटीएम से 34 लाख रुपये निकाले गए थे। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और एक बोलेरो कार को एटीएम बूथ और आसपास की सड़कों के पास से गुजरते हुए देखा गया।

पुलिस को पता चला कि घटना के पीछे मेवात का एक गिरोह है। हमें एक सूचना मिली कि अपराध के पीछे गिरोह के दो सक्रिय सदस्य, इमरान और सलमान, 6 अप्रैल को क्रेटा कार से लाडो सराय इलाके में आ रहे हैं और तदनुसार एक जाल बिछाया गया था। पुलिस ने रात 8 बजे उनके वाहन को रोका। पुलिस को देखकर इमरान ने गोलियां चलाईं, लेकिन दोनों काबू में आ गए। उनका इंतजार कर रहे उनके सहयोगी शकील को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों ने पुलिस को बताया कि एटीएम को हटाकर वे मेवात ले गए और नकदी निकाल कर एक कुएं में फेंक दिया।

(आईएएनएस)

Created On :   7 April 2022 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story