- Home
- /
- लोकार्पण की होड़ में झूमा झटकी,...
लोकार्पण की होड़ में झूमा झटकी, सपा नेता राजेश दुबे गिरफ्तार
- फ्लाई ओवर को लोकार्पित करने की जिद पर अड़े थे सपा नेता राजेश दुबे
डिजिटल डेस्क सतना। सतना शहर के अंदर नेशनल हाइवे पर 4 साल से निर्माणाधीन 54 करोड़ के अधबने फ्लाई ओवर को लोकार्पित करने की जिद में पुलिस ने रविवार को सपा नेता राजेश दुबे समेत उनके 13 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। झूमा झटकी के बीच पुलिस इन प्रदर्शनकारियों को कोलगवां थाने ले गई। कोलगवां थाने में प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सीआरपीसी की दफा 151, 107 और 116(3) के तहत कामयी की गई है। पुलिस ने बताया कि बाद में एसडीएम राजेश जाधव ने 6 माह की अवधि में शांति भंग नहीं करने की शर्त पर 20-20 हजार के बांड के एवज में सभी प्रदर्शन कारियों को रिहाई दे दी।
पुलिस से झूमाझटकी
फ्लाई ओवर को लोकार्पित करने की जिद पर अड़े सपा नेता राजेश दुबे ने पहले से ही घोषणा कर रखी थी कि अगर किसी ने लोकार्पण में बाधा डाली तो वह उड़ान पुल से छलांग लगा देंगे। इस घोषणा के बाद रविवार को सुबह से ही पुलिस ने फ्लाईओवर को घेरे में ले लिया था। कोलगवां टीआई देवेन्द्र सिंह चौहान और सिविल लाइन टीआई अर्चना द्विवेदी के अलावा रिजर्व इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश मिश्र भी तकरीबन आधा सैकड़ा पुलिस बल के साथ मौके पर तैनात थे। इससे पहले कि प्रदर्शकारियों का हुजूम फ्लाईओवर तक पहुंचने पाता पुलिस ने जब रोका तो झूमा झटकी हो गई। समर्थकों समेत राजेश दुबे धरने पर बैठे तो पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।
एक और डेट 15 दिसंबर
इससे पहले प्रदर्शन के दौरान मौके पर एसडीएम राजेश जाधव , नायब तहसीलदार अनुराधा सिंह भी मौजूद थे। सपा नेता ने कहा कि अगर यही हाल रहा तो वह 5 जनवरी को फिर से विरोध प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने ब्रिज कारर्पोशन के फ्लाईओवर का नाम स्वतंत्रता सेनानी ठाकुर रणमत सिंह के नाम पर किए जाने की भी मांग की। एसडीएम ने फोन पर ब्रिज कारर्पोरेशन की एसडीओ दिव्यानी सिंह से निर्माण में विलंब पर बात की। एसडीओ ने उन्हें बताया कि फ्लाईओवर पर डामरीकरण का काम चल रहा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि १५ दिसंबर तक निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उल्लेखनीय है, 4 साल से फ्लाईओवर सिर्फ बन ही रहा है।
इनके खिलाफ कायमी
कोलगवां थाने में जिनके खिलाफ कायमी की गई है उनमें सपा नेता राजेश दुबे के अलावा महेन्द्र मिश्रा ,धीरज दुबे , आशीष दुबे, सुधीर मिश्रा , रोहित पांडेय, कमलनयन शुक्ला , चंद्रशेखर पांडेय, तुषार द्विवेदी , ओम नारायण गौतम, सतेन्द्र गर्ग , मनीष तिवारी और रमाशंकर द्विवेदी शामिल हैं।
Created On :   6 Dec 2021 3:08 PM IST