दिसंबर माह के अंत में भी 5 हजार रुपए तक ही सीमित रहे सोयाबीन के भाव

Soybean prices remained limited to Rs 5,000 even at the end of December
दिसंबर माह के अंत में भी 5 हजार रुपए तक ही सीमित रहे सोयाबीन के भाव
अमरावती दिसंबर माह के अंत में भी 5 हजार रुपए तक ही सीमित रहे सोयाबीन के भाव

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  मूसलाधार बारिश व अतिवृष्टि के कारण पहले ही किसानों की फसलों का भारी नुकसान हुआ। सोयाबीन कटाई के समय वापसी की बारिश ने कहर ढहा दिया  जिससे अधिकांश किसानों का सोयाबीन खराब हुआ । इस बार सोयाबीन को नवंबर के बाद अच्छे दाम मिलने  की उम्मीद थी।  किसानों ने रबी की बुआई के समय जरुरत के अनुसार सोयाबीन बाजार में बेचने निकाला और दाम बढने की राह देखते हुए सोयाबीन घर में ही रखा  किंतु  दिसंबर माह खत्म होने में एक सप्ताह ही रह गया है लेकिन  सोयाबीन के दाम 5 हजार तक ही सीमित रहने से निराश किसानों ने  घर में रखा साेयाबीन बाजार में निकालना शुरू कर दिया। 

सोमवार 19 दिसंबर को अमरावती कृषि उपज मंडी में सोयाबीन को 5 हजार से 5 हजार 322 रुपए के भाव मिले और दिन भर में 6 हजार 388 बोरे सोयाबीन मार्केट में किसानों ने बेचने के लिए लाया था। शनिवार 17 दिसंबर की यही स्थिति थी। लेकिन आवक मात्र 4 हजार 491 बोरे थी। कुल मिलाकर पिछले सप्ताह सोमवार 12 दिसंबर से लेकर तो इस सप्ताह के पहले दिन तक सोयाबीन को 5 हजार रुपए प्रति क्विंटल का भाव मिला है। पिछले सप्ताह सोमवार 12 दिसंबर को जब बाजार खुला तब 6 हजार 748 क्विंटल सोयाबीन मार्केट में आया था। पिछले वर्ष नवंबर के अंत में सोयाबीन को 7 हजार रुपए प्रतिक्विंटल तक भाव मिला था। जिससे इस वर्ष भी वर्ष के आखरी माह में सोयाबीन के भाव बढने की आशा में किसानों ने सोयाबीन घर में रखा। लेकिन जब दिसंबर खत्म होते आने पर भी भाव नहीं बढने से आखिर कार अब किसान सोयाबीन बेचने बाजार में ला रहे है।

 
 

Created On :   21 Dec 2022 4:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story