मार्केट में सोयाबीन के दाम बढ़े, आवक में वृध्दि

Soybean prices increase in the market, increase in arrivals
मार्केट में सोयाबीन के दाम बढ़े, आवक में वृध्दि
अकोला मार्केट में सोयाबीन के दाम बढ़े, आवक में वृध्दि

डिजिटल डेस्क, अकोला।  बाजार समिति में  सोयाबीन की आवक बड़े पैमाने पर बढ़ जाने से रखने के लिए भी जगह उपलब्ध नहीं हो पा रही है। सोयाबीन की नीलामी खुली पध्दति से होने के कारण कृषि बाजार समिति में चारों ओर पीले सोने की तरह चमक रहा है। इसके अलावा सोयाबीन के दाम में आंशिक रूप से बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वर्तमान स्थिति में सोयाबीन की फसल को 5 हजार 435 रूपए प्रति क्विंटल के दाम मिल रहे हैं। शुक्रवार को बाजार समिति में 7 हजार 578 क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई। विगत दो दिनों में किसानों ने 15 हजार क्विंटल सोयाबीन बाजार समिति में बेचने के लिए लाया। 

एक दिन में  8 हजार 441 क्विंटल सोयाबीन पहुंची
सोयाबीन फसल को उचित दाम मिलने के कारण जिले में सोयाबीन बुआई का क्षेत्र प्रतिवर्ष बढ़ता जा रहा है। विगत वर्ष 1 नवंबर 2021 को 8 हजार 441 क्विंटल, 2 नवंबर को 7 हजार 900 क्विंटल सोयाबीन की आवक हुई थी। बता दे कि इस वर्ष भी नवंबर माह में इसी तरह सोयाबीन की आवक बाजार में हुई है। बाजार में सोयाबीन आवक बढ़ती जा रही है। जिसे रखने के लिए जगह की कमी दिखाई दे रही है। 
 

Created On :   6 Nov 2022 5:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story