गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क होगी सोनोग्राफी जांच
डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिला चिकित्सालय पन्ना में रेडियोलॉजिस्ट की अनुपलब्धता के कारण सोनोग्राफी सेवायें नही दी जा रही है। गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क सोनोग्राफी जांच सुविधा उपलब्ध हो इस उद्देश्य से जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डॉ. आलोक गुप्ता द्वारा जिले में संचालित सोनोग्राफी सेन्टरों की सहमति के आधार पर आउटसोर्स के माध्यम से गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी की जांच नि:शुल्क रूप से करवाये जाने के संबंध व्यवस्था बनाई गई है इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क सोनोग्राफी जांच व्यवस्था निर्धारित दिवसों में जिला चिकित्सालय पन्ना पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ के रेफर स्लिप पर हस्ताक्षर एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ के अवकाश में होने पर स्त्री रोग चिकित्सक अथवा सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक के सोनोग्राफी रेफर स्लिप पर हस्ताक्षर उपरांत मदर टेरेसा अस्पताल में सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को एवं अभिजय अल्ट्रा सोनोग्राफी सेन्टर गांधी चौक में मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को सोनोग्राफी की नि:शुुल्क सुविधा प्रदान की जायेगी।
Created On :   14 March 2023 10:26 AM IST