कर्ज से परेशान पिता के बाद बेटे ने की आत्महत्या 

Son commits suicide after debt troubled father
कर्ज से परेशान पिता के बाद बेटे ने की आत्महत्या 
सुसाइड कर्ज से परेशान पिता के बाद बेटे ने की आत्महत्या 

 डिजिटल डेस्क, माजलगांव।  तहसील के एक गांव में कर्ज से परेशान पिता ने एक वर्ष पूर्व अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली  एक साल गुजर जाने के बाद कर्ज अदा न कर पाने से परेशान बेटे ने आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के मुताबिक माजलगांव तहसील के राजेवाडी गांव में किसान  बाबूराव महागोविंद के पास दो एकड़ खेती थी जिस पर उसने बैंक से कर्ज ले रखा था। फसल बर्बाद होने से वह कर्ज का भुगतान करने में असफल रहा था इसी परेशानी में उसने एक साल पहले  आत्महत्या कर ली । घटना को एक साल गुजर जाने के बाद  पिता का कर्ज चुकाने की चिंता और दिनोंदिन ब्याज बढ़ने से परेशान होकर पुत्र  ज्ञानेश्वर बाबूराव महागोविंद (32) ने भी जहरीली दवा का सेवन कर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली।  दिंदुड पुलिस थाने के पुलिस निरीक्षक प्रंभा पुंडगे मामले की जांच कर रहे हैं । 

Created On :   17 Dec 2021 10:11 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story