छात्रवृत्ति और छात्रावास की समस्याएं हल करें

Solve scholarship and hostel problems
छात्रवृत्ति और छात्रावास की समस्याएं हल करें
सौंपा ज्ञापन छात्रवृत्ति और छात्रावास की समस्याएं हल करें

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति व छात्रावास की समस्याओं को लेकर एबीवीपी द्वारा सोमवार को समाज कल्याण कार्यालय पर दस्तक देकर प्रदर्शन किया गया। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चंद्रपुर द्वारा जिले के विविध विद्यार्थियों से संपर्क करने के बाद छात्रवृत्ति व छात्रावास संबंध में कुछ गंभीर मुद्दे सामने आए थे। इसका संज्ञान लेकर समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया गया। इस समय प्रदर्शन के बाद विविध मांगों का ज्ञापन अधिकारी को दिया गया। बता दें कि शैक्षणिक वर्ष 2021-22 वर्ष के चंद्रपुर जिले के प्रमुखत: से ओबीसी प्रवर्ग की छात्रवृत्ति तथा एससी, एसटी, वीजेएनटी, एसबीसी की छात्रवृत्ति  प्रलंबीत है। इस कारण महाविद्यालय विद्यार्थियों की ट्रान्सफर प्रमाणपत्र (टीसी), पदवी प्रमाणपत्र तथा महाविद्यालय के प्रमुख दस्तावेज विद्यार्थियों को देने के लिए स्पष्ट इनकार की रहे हैं,जिससे विद्यार्थियों को मानसिक परेशानी व आगे की शिक्षा हेतु समस्या आ रही है। जिससे तत्काल छात्रवृत्ति खाते में जमा करें, जिले के छात्रावास व छात्रावास बाह्य विविध प्रवर्ग के विद्यार्थी की विद्यावेतन यह पिछले दो वर्ष से प्रलंबित है।  वह जल्द से जल्द विद्यार्थियों के बैंक खाते में जमा की जाए।

चंद्रपुर जिले में कोरोना के बाद परिस्थिति सामान्य हुई है। इसके लिए जिले के सभी छात्रावास पूर्ववत करें तथा छात्रावास में भोजन व अन्य सुविधा जैसे ग्रंथालय, शैक्षणिक सामग्री, खेलने की सामग्री व उसमें सुविधा पूर्ववत करें। महाराष्ट्र में कक्षा 10वीं व 12वीं के नतीजे आए  तथा अभियांत्रिकी, वैद्यकीय व अन्य राज्य में पढनेवाले विद्यार्थियों को जाति पड़ताल प्रमाणपत्र का जल्द से जल्द वितरण किया जाए। उक्त विषयों को  तत्काल 7 दिनों में निराकरण करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद अधिक आक्रमक रूप से समाज कल्याण कार्यालय पर विद्यार्थी आक्रोश करेगा, ऐसी चेतावनी दी गई। इस समय जिला संयोजक शैलेश दिंडेवार, सहसंयोजक जयेश भडघरे, रोहित खेडेकर, पीयूष बनकर, यश चौधरी, तन्मय बनकर, भूषण डफ, प्रकाश ठाकुर, कमलेश सहरे, मयूर भोकरे, अमोल मदने, वेदांत साकुरे, रितिक कनोजिया अमित पटले, प्रवीण गिलबिले आदि उपस्थित थे। 

Created On :   27 Sept 2022 2:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story