प्लॉट बेचने के बाद पूरा ले-आउट बेच डाला

Sold the complete layout after selling the plot
प्लॉट बेचने के बाद पूरा ले-आउट बेच डाला
विश्व इन्फ्रास्ट्रक्चर के संचालक और पार्टनरों पर मामला दर्ज प्लॉट बेचने के बाद पूरा ले-आउट बेच डाला

डिजिटल डेस्क, नागपुर । विश्व इन्फ्रास्ट्रक्चर के संचालक और पार्टनरों के खिलाफ शुक्रवार को हुड़केश्वर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में आधा दर्जन आरोपी लिप्त हैं। उनमें एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं। प्लॉट खरीदी-बिक्री के आड़ में कई प्लॉटधारकों को लाखों रुपए से ठग लिया गया है। प्रकरण की जांच क्राइम ब्रांच की आर्थिक विंग को सौंपी गई है। 

यह हैं आरोपी : आरोपियों में विश्व इन्फ्रास्ट्रक्चर के संचालक मंगेश अशोकराव चाफले और उसके पार्टनर अशोक बाबूलाल चाफले, नवनीत चाफले, रणजीत दीपक चाफले, संदीप दिलीप चाफले, दुबे नगर, हुड़केश्वर निवासी और आशीष कदम शामिल है।

झांसा देकर प्लॉट बेचे
आरोपियों ने उमरेड तहसील के कच्छीमेट और म्हसेपठार में कृषक जमीन पर विश्व इंन्फ्रास्ट्रक्चर नाम से ले-आउट डाला था। लुभावने झांसे देकर िकस्तों में लोगों को प्लॉट बेचे। प्लॉट की पूरी रकम देने के बाद भी उन्हें प्लॉटों की रजिस्ट्री लगाकर नहीं दी। जिससे कुछ प्लॉटधारकों ने अपने स्तर पर ले-आउट की जांच-पड़ताल की, तो पता चला कि आरोपियों ने बेचे गए प्लॉटों का पूरा ले-आउट की िकसी अौर व्यक्ति को बेच दिया है। 
बढ़ सकती है ठगी की रकम और पीड़ितों की संख्या : इस प्रकरण में आरोपियों ने प्लॉटधारकों को न प्लॉट दिया और न ही उनकी रकम लौटाई। पीड़ित दर्जनभर से भी ज्यादा प्लाटधारकों ने इसकी शिकायत की। आरोप है कि, उन्हें 14 लाख 54 लाख रुपए से ठगा गया है। हुड़केश्वर थाने में प्रकरण दर्ज कर इसकी जांच-पड़ताल क्राइम ब्रांच की आर्थिक विंग को सौंपी गई है। प्रकरण में धोखाधड़ी उजागर होने पर गुरुवार को आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया। ठगी की रकम और पीड़ितों की संख्या बढ़ने की आशंका जांच अधिकारी निरीक्षक पांडुरंग फाडे ने व्यक्त की है। 

 

Created On :   4 March 2023 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story