गिरवी रखा फ्लैट दो कारोबारियों को बेचा, बिल्डर के खिलाफ प्रकरण दर्ज

Sold mortgaged flat to two businessmen, case registered against builder
गिरवी रखा फ्लैट दो कारोबारियों को बेचा, बिल्डर के खिलाफ प्रकरण दर्ज
दो धोखाधड़ी गिरवी रखा फ्लैट दो कारोबारियों को बेचा, बिल्डर के खिलाफ प्रकरण दर्ज

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर के एक बिल्डर ने गिरवी रखा एक ही फ्लैट दो कारोबारियों को बेच दिया। आरोपी बिल्डर अतुल पटेल के खिलाफ सीताबर्डी पुलिस ने किंग्स-वे रोड स्थित एसबीआई बैंक प्रबंधक रवींद्र वेंदेकर की शिकायत पर धारा 420, 471 के तहत मामला दर्ज किया है। वेंदेकर ने पुलिस को बताया कि, आरोपी बिल्डर अतुल पटेल ने 2 जुलाई 2013 से 8 सितंबर 2021 के बीच बैंक के साथ धोखाधड़ी की।

20.88 लाख खाते में जमा करा लिए
नरेंन्द्र नगर, सोमलवाड़ा में मेसर्स केदारनाथ बिल्डर्स ने एक अपार्टमेंट बनाया था। इस अपार्टमेंट में फ्लैट नं.-102 को अतुल पटेल ने  श्रीकांत सामृतवार को बेचा था। इसके लिए श्रीकांत ने स्टेट बैंक से इंशुरेंस सहित 20 लाख 88 हजार 423 रुपए होम लोन लिया और बिल्डर्स के खाते में यह रकम जमा की। उसके बाद श्रीकांत ने बैंक की किस्त देना शुरू किया। इस बीच श्रीकांत को पता चला कि, उसने जो फ्लैट खरीदा है वह आरोपी अतुल पटेल उससे पहले कारोबारी गोविंद भंवरलाल सारड़ा को बेच चुका है, तब श्रीकांत ने बैंक को लोन की किस्त देना बंद कर दी। जब बैंक प्रबंधक रवींद्र वेंदेकर ने मामले की छानबीन शुरू की, तो उन्हें पता चला कि, जुलाई 2013 से 8 सितंबर 2021 के बीच आरोपी अतुल पटेल ने बैंक के साथ ठगी की है।

नागरिक सहकारी बैंक में गिरवी रखा था
साथ ही पता चला कि, आरोपी ने इस फ्लैट को गोविंद और श्रीकांत को बेचने से पहले कन्येका नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड में गिरवी रखा था। बिल्डर पटेल ने यह बात श्रीकांत सामृतवार से छिपा कर रखी और श्रीकांत की होम लोन की  करीब  20.88 लाख 423 रुपए की रकम अपने खाते में जमा करा ली। पुलिस ने बताया कि आरोपी बिल्डर पटेल ने बैंक के साथ ही एक ही फ्लैट दो कारोबारी गोविंद और श्रीकांत को बेचकर धोखाधड़ी की है। इस मामले में बैंक प्रबंधक रवींद्र की शिकायत पर सीताबर्डी के वरिष्ठ थानेदार अतुल सबनीस के नेतृत्व में उप-निरीक्षक  रसूल शेख ने आरोपी बिल्डर पर धोखाधड़ा का मामला दर्ज किया है।

 

Created On :   4 Oct 2021 1:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story