सरपंच और सदस्य के लिए 10-10 आवेदन बिके

Sold 10-10 applications for sarpanch and member
सरपंच और सदस्य के लिए 10-10 आवेदन बिके
ग्राम पंचायत चुनाव सरपंच और सदस्य के लिए 10-10 आवेदन बिके

डिजिटल डेस्क, अमरावती । अमरावती जिले की 14 तहसील अंतर्गत आनेवाले ग्राम पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पर्चे उठाने और भरने की प्रक्रिया सोमवार 28 नवंबर से शुरू हुई है। 2 दिसंबर तक नामांकन भरे जाएंगे और 5 दिसंबर को नामांकन पत्र की छंटनी होगी। सोमवार को नामांकन पत्र उठाने के पहले ही दिन सरपंच पद के लिए 10 और सदस्य पद के लिए 10 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चे उठाए। 
नामांकन पत्र  भरने की प्रक्रिया के पहले ही दिन सोमवार को अमरावती तहसील में सरपंच पद के लिए 2 और सदस्य के लिए 3 नामांकन उठाए गए। मोर्शी तहसील में सरपंच के लिए 2 नामांकन उठाए गए। अचलपुर तहसील में सरपंच पद के लिए 1 और सदस्य के लिए 2, चांदुर बाजार तहसील में सरपंच के लिए 3 और सदस्य के लिए 3 नामांकन उठाए गए। दर्यापुर तहसील में सरपंच के लिए 1 व सदस्य के लिए 2 तथा धारणी तहसील में सरपंच पद के लिए एक आवेदन इस तरह सरपंच पद के लिए 10 और सदस्य पद के लिए 10 आवेदन इच्छुक उम्मीदवारों ने उठाए। 2 दिसंबर तक नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू रहेगी और सोमवार 5 दिसंबर को नामांकन पत्र की छाननी और उसी दिन छाननी पश्चात चुनावी मैदान में कायम उम्मीदवारों की सूची घोषित होगी। 7 दिसंबर तक नामांकन वापसी के बाद चुनाव चिन्ह का वितरण और 18 दिसंबर को सरपंच व सदस्य पद के लिए मतदान कराया जाएगा। गौरतलब है कि अमरावती जिले की 12 तहसील अंतर्गत आनेवाली 257 ग्रामपंचायतोंं में 257 सरपंच और 2097 सदस्यों के लिए 18 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा। इस चुनाव को लेकर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में चुनावी माहोल गरमाने लगा है। 

 

Created On :   29 Nov 2022 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story