महाराष्ट्र के सुदूर इलाके के 30 हजार से अधिक परिवारों के घर सौर ऊर्जा से हुए रोशन

Solar energy lights up homes of more than 30 thousand families in remote areas of Maharashtra
 महाराष्ट्र के सुदूर इलाके के 30 हजार से अधिक परिवारों के घर सौर ऊर्जा से हुए रोशन
आर के सिंह ने दी जानकारी  महाराष्ट्र के सुदूर इलाके के 30 हजार से अधिक परिवारों के घर सौर ऊर्जा से हुए रोशन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । महाराष्ट्र के सुदूर एवं दुर्गम इलाकों के 30 हजार से अधिक परिवारों के घर सौर ऊर्जा से रोशन हुए है। नवीन और नवीनकरणीय ऊर्जा एवं विद्युत मंत्री आर के सिंह ने लोकसभा में एक सवाल के जवाब में यह जानकारी दी है।   

मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) के तहत सुदूर एवं दुर्गम गांवों में अविद्युतीकृत परिवारों को बिजली मुहैया कराने के लिए सौर आधारित स्टैंडअलोन प्रणालियों को स्थापित किया जा रहा है। मंत्री ने महाराष्ट्र एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी (मेडा) के हवाले से बताया है कि स्टैंडअलोन प्रणालियों के तहत 31 मार्च 2021 तक राज्य के कुल 30,538 सौर ऊर्जा से रोषण हुए है। ऑफ-ग्रिड सोलर होम लाइट प्रणालियों सहित कुल 15,17,922 घरों को बिजली कनेक्शन दिया गया है। सांसद कृपाल तुमाने ने लोकसभा में सौर ऊर्जा से गांवों के विद्युतीकरण को लेकर सवाल पूछा था।  

Created On :   5 Feb 2022 8:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story