- Home
- /
- ईंटें बनाने के लिए वनविभाग परिसर से...
ईंटें बनाने के लिए वनविभाग परिसर से चुरायी जा रही मिट्टी
डिजिटल डेस्क, वर्धा। ठंड के दिनों में ईंट भटि्टयों का काम शुरू हो चुका है। साथ ईंटे बनाने के लिए मिट्टी चोरी की घटनाएं भी जिले में बढ़ गई हैं। जिले के अनेक वनपरिक्षेत्र में मिट्टी की चोरी होने की घटनाओं के बारे में नागरिक बता रहे हैं। इस ओर वनविभाग को ध्यान देने की आवश्यकता हैै।
हाल ही में जिले के राजस्व विभाग द्वारा किए गए सर्वे में बहुत सारे ईंट भट्टी चालक अवैध होने की जानकारी दी थी । इस समय राजस्व विभान ने वनविभाग को दी सूचना के आधार पर वनविभाग परिक्षेत्र से आधी रात को तीन ट्रक चालकों पर कार्रवाई की परंतु जिले में अनेक ईंट भट्टी चालक होने से सिर्फ तीन ही चालकों पर कार्रवाई से सवाल उठ रहे हैं। साथ ही रात के समय गांव परिसर से अनेक ट्रक जाने की बात बताई है। इन ईंट भट्टी चालकों के ट्रक चालकों द्वारा झुडपी क्षेत्र में मिट्टी की खुदाई होने की बात किसानों ने बताई। आर्थिक लाभ के चलते वनविभाग के अधिकारी अनदेखी करने का आरोप किसानों ने लगाया है। इस ओर वनविभाग के बड़े अधिकारियों से ध्यान देने की मांग किसानों व नागरिकों ने की है।
Created On :   9 Nov 2021 5:46 PM IST